वृक्षारोपण अभियान में एसडीएम का अनूठा प्रयास: पिता संग पौधे लगाए, तहसील कर्मचारियों को सौंपी देखभाल की जिम्मेदारी – Sidhi News

सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कुल 28 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। लगाए गए पौधों में आम, नीम, पीपल, जामुन, बेल, बरगद, कहुआ (अर्जुन) और महुआ शामिल हैं।

.

कार्यक्रम में एसडीएम द्विवेदी ने कहा, ‘इन पौधों को बड़ा करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा का काम है। हर तहसीलकर्मी और अधिवक्ता को इन वृक्षों की देखरेख की ड्यूटी सौंपी जाएगी। इससे भविष्य में आम लोगों को छांव और शुद्ध हवा मिलेगी।’

एसडीएम बोले- रोस्टर बनाकर दी जाएगी दैनिक जिम्मेदारी

कार्यक्रम में एसडीएम द्विवेदी ने बताया कि वृक्षों की नियमित सिंचाई, देखभाल और सुरक्षा के लिए रोस्टर बनाकर दैनिक जिम्मेदारी तय की जाएगी। तहसील परिसर में आने वाले लोगों को राहत मिले, यही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

कैप्शन- एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने अपने पिता के साथ मिलकर पौधे लगाए।

इस अभियान को सफल बनाने में समाजसेवी रूपेश सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि उनका हर साल 90 पौधे लगाने का संकल्प है। अब तक वे 540 पौधे रोप चुके हैं। लोग सरकारी कार्यालयों में काम के लिए घंटों खड़े रहते हैं। धूप से बचाव के लिए छाया जरूरी है।

कार्यक्रम में एसडीएम शैलेश द्विवेदी, तहसीलदार आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी और पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा उपस्थित रहे।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *