SDM ने किया भांगड़ा, कलेक्टर-SP भी जमकर नाचे, किशोर कुमार की जयंती पर जश्न

Last Updated:

Kishore Kumar Birthday: बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा कोएक से बढ़कर एक सदाबहार गीत दिए बल्कि खंडवा का नाम भी देशभ…और पढ़ें

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में जिला प्रशासन द्वारा बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार की याद में गौरव दिवस कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. गौरव दिवस पर खंडवा में जश्न का माहौल है. इन्हीं जश्न के माहौल के बीच खंडवा के एसडीएम ने जमकर भांगड़ा किया. वहीं कलेक्टर और एसपी ने भी खूब रंग जमाया. दरअसल खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती (4 अगस्त) को लेकर मनाए जा रहे तीन दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर पूरी तरह से रंगारंग आयोजनों में डूब गया. खंडवा नगर निगम चौराहे पर आतिशबाजी के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. इस मौके पर खंडवा के एसडीएम बजरंग बहादुर ने मंच के नीचे भांगड़ा कर सभी का मन मोह लिया. वहीं कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय ने भी मंच पर आकर कार्यक्रम में अपना रंग जमाया. अधिकारियों का यह अनोखा अंदाज देखकर लोग तालियों से स्वागत करते रहे.

बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार को अलग-अलग तरीके से लोग याद कर रहे हैं. गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में खंडवा के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों पर शानदार डांस और पैरोडी सॉन्ग प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मंच पर ‘हाल कैसा है जनाब का, क्या ख्याल है आपका’, ‘खइके पान बनारस वाला’ और ‘मैं हूं झुम झुम झुम झुमरू’ जैसे गानों पर प्रस्तुतियों ने लोगों को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी.

‘मैं ही बचा था बर्बाद होने के लिए?’ अमिताभ ने रिजेक्ट किया किशोर कुमार का ऑफर, राजेश खन्ना ने फ्री में की थी फिल्म

आतिशबाजी से जगमगाया नगर निगम चौराहा
गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम चौराहे पर आतिशबाजी के साथ हुई. रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान देखकर लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन पलों को कैद कर लिया. पूरा इलाका किशोर कुमार के गीतों की धुनों और लोगों की तालियों से गूंज उठा. आतिशबाजी के बाद खंडवा के कलेक्टर और एसपी ने आसमान में गुब्बारे भी उड़ाए. मंच पर कई सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के कार्यकर्ता भी नजर आए, जिन्होंने किशोर कुमार को लेकर कई अनसुने किस्से भी लोगों को सुनाए.

फूड स्टॉल्स पर स्वाद का तड़का
रविवार शाम को नगर निगम चौराहे पर कई सारे फूड स्टॉल नजर आए. यहां शहरवासी चाट, पावभाजी, मिठाइयों सहित कई तरह के व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे. अलग-अलग दुकानदारों, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण आजीविका मिशन और इनर व्हील क्लब द्वारा द्वारा आयोजन समिति के साथ मिलकर, फूड स्टॉल्स पर स्थानीय स्वाद के साथ-साथ किशोर कुमार की फेवरेट दूध-जलेबी का भी स्टॉल आम लोगों के लिए उपलब्ध रहा.

मंच पर रातभर गूंजेंगे किशोर कुमार के गीत
गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत रातभर बैंड प्रस्तुति का आयोजन होगा. इसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार किशोर कुमार के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देंगे. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि बैंड प्रस्तुति का मुख्य आकर्षण लाइव ऑर्केस्ट्रा होगा, जिसमें ‘दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा’ से लेकर ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’ जैसे गीत पेश किए जाएंगे.

किशोर कुमार ने हमेशा बढ़ाया खंडवा का गौरव
बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था. उन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को सदाबहार गीत दिए बल्कि खंडवा का नाम भी देशभर में रोशन किया. उनके इस कर्ज को खंडवा जिले के लोगों ने भी उतारने के लिए किशोर कुमार की जयंती को तीन दिनों तक गौरव दिवस के रूप में आयोजित कर उन्हें जीवंत रखने का प्रयास किया है. उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

homemadhya-pradesh

SDM ने किया भांगड़ा, कलेक्टर-SP भी जमकर नाचे, किशोर कुमार की जयंती पर जश्न

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *