Scrambled Eggs Recipe: लजीज क्रीमी गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स से बढ़ाएं नाश्ते का स्वाद, ये रही ईजी रेसिपी

Last Updated:

Creamy Garlicy Scrambled Eggs Recipe: क्रीमी, गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स नाश्ते के लिए परफेक्ट रेसिपी है. इसे बनाने के लिए मक्खन, लहसुन और मसालों का उपयोग होता है. इसे टोस्ट के साथ या साइड डिश के रूप में आप खा स…और पढ़ें

नाश्ते में खाएं क्रीमी गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स, बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिकक्रीमी गार्लिक स्क्रैम्बल एग्स नाश्ते के लिए परफेक्ट रेसिपी है.
Creamy Garlicy Scrambled Eggs Recipe: सबसे ज्यादा लोग नाश्ते में अंडा ब्रेड खाते हैं. खासकर, जो नॉनवेज खाते हैं या फिर जो वर्कआउट करते हैं, वे भरपूर एनर्जी और मसल्स को मजबूती देने के लिए अंडे का सेवन जरूर करते हैं. यदि आप उबला हुआ अंडा, अंडे की भुर्जी, ऑमलेट, अंडा करी आदि खाकर ऊब चुके हैं तो अब अंडे से कुछ नया ट्राई करके देखिए. आप हो सकता है स्क्रैम्बल्ड एग्स भी खाते हों, लेकिन आज जो रेसिपी हम बताने वाले हैं, वे थोड़ी क्रीमी और उसमें लहसुन का फ्लेवर भी एड होगा. इस क्रीम गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स की रेसिपी बता रही हैं मास्टरशेफ पंकज भदौरिया. चलिए बनाना सीखते हैं ये टेस्टी स्क्रैम्बल्ड एग्स. अपने बोरिंग स्क्रैम्बल एग्स में क्रीमी, मक्खन और लहसुन की सॉस डालकर स्वाद बढ़ाएं. सुबह आप इसे नाश्ते में बनाकर खाएं और फिर घर से बाहर निकलें. दिन भर एनर्जी से भरपूर रहेंगे.

क्रीमी, गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स

तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 10 मिनट
सर्विंग: 3-4 लोगों के लिए

क्रीमी, गार्लिक स्क्रैम्बल्ड एग्स बनाने के लिए सामग्री
अंडे-6
स्वादानुसार नमक
काली मिर्च पाउडर- ½ छोटा चम्मच
लाल मिर्च फ्लेक्स- ½ छोटा चम्मच
मक्खन- 1 बड़ा चम्मच + 2 बड़े चम्मच
बारीक कटा लहसुन- 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
कॉर्नफ्लोर- ½ छोटा चम्मच
दूध- ½ कप

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *