बाढ़ प्रभावित शिवपुरी-गुना का दौरा कर ग्वालियर आए सिंधिया: बोले-दुख है जान माल की हानि हुई, शिवपुरी में 22 और 7 जान गुना में गईं – Gwalior News

एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत करते ग्वालियर में उनके समर्थक।

ग्वालियर अंचल के बाढ़ प्रभावित जिले गुना-शिवपुरी में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ दौरा कर ग्वालियर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत दुख है कि जान-माल की हानि हुई है। शिवपुरी में 22 और गुना में 7 लो

.

एक राहत भी है कि हमारी आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू कर शिवपुरी में 400, गुना में 300 और अशोकनगर में 150 लोगों की जान बचाई हैं। जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है, लेकिन अभी तो दो महीने बाकी हैं और इस समय में हम लोगों को और सावधान व सतर्क रहना पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ग्वालियर अंचल के बाढ़ प्रभावित जिले शिवपुरी, गुना व अशोक नगर का दौरा किया है। सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया वहां-वहां पहुंचे, जहां जान माल का ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित जिलों के राहत कैंप का भी जायजा लिया है, जहां रेस्क्यू कर लोगों को रखा जा रहा है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद सोमवार रात को सिंधिया ग्वालियर पहुंचे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कुछ लोकल विजिट की है। एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा के दौरान हुई गतिविधियों काे साझा किया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया कि रेस्क्यू कर आर्मी जवानों ने, 400 शिवपुरी में 300 गुना और 150 लोगों की जान अशोकनगर में बचाई हैं। बाढ़ बारिश से मूंगफली, मक्का आदि की फसलों का अंचल में भारी नुकसान हुआ है। दुख है कि जानमाल की हानि हुई है। शिवपुरी में 22 और गुना में सात लोगों ने अपनी जान बाढ़ में गंवाई है।

सीएम ने दिए नुकसान के सर्वे के निर्देश केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि CM डॉ. यादव बाढ़ प्रभावित जिलों में नुकसान का सर्वे कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी तन्मयता और सेवाभाव के साथ प्रभावितों लोगों को सहायता प्रदान की है। मैं प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं कि इस घड़ी में आगे बढ़कर सामने आए औ राहत काम किया।

सुबह चार-चार बजे तक जागकर जायजा लिया केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि CM यादव के साथ मैं दूरभाष पर संपर्क में था। हर एक एक घंटे में हालात का जायजा ले रहे थे। सुबह 4-4 बजे तक जागकर हर स्थिति पर नजर और नियंत्रण रखे हुए थे। बचाव के लिए उदाहरण के तौर पर कोलारस में सिंध नदी जब उफान पर थी और दो-दो किलोमीटर का क्षेत्र डूब गया था। तब NDRF और SDRF ने वोट की मदद से गांव के अंदर तक जाकर लोगों की जान बचाने का कार्य किया।

सिंधिया ने कहा कि जब अब बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले तो राहत कैंप में भैयालाल नामक एक शख्स ने आज अपनी आपबीती सुनाई कि उनके नौजवान बालक छत पर अटके हुए थे और उनको कैसे रेस्क्यू करने वाले जवानों ने आकर उनकी जान बचाई।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *