Last Updated:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बुधवार को ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ पेश किए. इनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार किए जाने और लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहने पर पद से हटाए जाने का प्रावधान है.
सिंधिया ने कहा कि नागरिकों ने ऐसे लोगों को कई बार सबक सिखाया है, जो इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे अभी तक जाग नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा नैतिकता के सिद्धांतों के आधार पर निर्णय लिए हैं इसलिए इन विधेयकों को लाया गया है. विधेयकों को समीक्षा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सौंपा गया है. जेपीसी में सभी दलों के सदस्य होने के बावजूद वे (विपक्ष) इसका भी विरोध कर रहे हैं.”
सिंधिया ने अन्य मुद्दों पर कहा कि 29-30 अगस्त को ग्वालियर में एक पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के हवाई और रेलवे संपर्क में बहुत सुधार हुआ है और पर्यावरण पर्यटक अनुकूल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे. सिंधिया ने अपने गुना निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार द्वारा उठाए गए राहत कदमों का भी जिक्र किया और कहा कि राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
.