करकेली विकासखंड के नरवार 25 प्राथमिक स्कूल।
उमरिया जिले के करकेली विकासखंड के नरवार 25 प्राथमिक स्कूल में शौचालय की समस्या से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में मौजूद शौचालय जर्जर और क्षतिग्रस्त होने के कारण इस्तेमाल के लायक नहीं है।
.
इस स्कूल में 65 बच्चे पढ़ते हैं। शौचालय न होने से बच्चों को नित्य क्रिया के लिए बाहर जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। बाहर जाने पर जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता है।
एक साल तक नहीं बनेगा शौचालय
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित इस स्कूल में शौचालय की समस्या का समाधान अभी और एक साल तक नहीं होने की संभावना है।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विनय चतुर्वेदी के अनुसार, शौचालय की मांग के लिए यू-डाइस पोर्टल पर फीड करना पड़ता है।
पोर्टल बंद होने से डिमांड दर्ज नहीं पो पाई
चतुर्वेदी ने बताया कि अब पोर्टल बंद हो गया है और अगले सत्र में पोर्टल खुलने पर ही शौचालय की मांग की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्कूल में शौचालय की वर्तमान स्थिति की जांच करवाएंगे।
नरवार 25 प्राथमिक स्कूल का शौचालय जर्जर है।
स्कूल प्रबंधन ने अब तक शौचालय की मांग न करने के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है। इससे बच्चों को दैनिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।