सात्विक-चिराग की जोड़ी ने BWF रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में हुई वापसी

एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने BWF की ताजा रैंकिंग में मेंस डबल्स में तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई है। ये जोड़ी अब 10वें नंबर पर पहुंच गई है।

 सात्विक-चिराग ने ये सफलता चाइना ओपन 2025 में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद मिली है, जहां उन्हें मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सो वूई यिक से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन ये उनका तीसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में भी अंतिम चार में पहुंचे थे। पिछला साल थाईलैंड ओपन जीतने के बाद इस भारतीय जोड़ी ने दुनिया की नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल की थी। 

भारत के टॉप रैंक वाले सिंगल्स खिलाडी लक्ष्य सेन ने भी ताजा रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर जगह बना ली है। उनके अब 54442 पॉइंट हैं, जो चीन के झेनजियांग वांग से थोड़ा ही आगे हैं। वांग ने इस हफ्ते 5 पायदान की छलांग लगा है। वहीं, अनुभवी शटलर एचएस प्रणॉय ने भी दो स्थान ऊपर चढ़कर वर्ल्ड नंबर 33 पर जगह बना ली है। उनके अब 40336 पॉइंट हो गए हैं। 

विमेंस सिंगल्स में 17 साल की हरियाण की उभरती हुई स्टार उन्नति हूडा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की है। उन्नति ने पिछले हफ्ते डबल ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को 21-16, 19-21, 21-13 से हराकर सबको चौंका दिया था। ये मुकाबला 1 घंटे 13 मिनट तक चला। हालांकि, क्वार्टफाइनल में उन्हें जापान की तीसरी वरीया प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *