मझगवां रेंज की मझगवां बीट के कक्ष क्रमांक 832 में बिजली लाइन के लिए संविदाकर के कर्मचारियों द्वारा वन भूमि पर गढ्ढें खोदने की जानकारी हमारे सामने आई थी। इसके बाद मौके पर जाकर संबंधित व्यक्तियों से वनभूमि पर खम्भे गाडऩे की इजाजत के संबंध में दस्तावेज मांगे। जिस पर उनके द्वारा एक दिन का वक्त मांगा गया था।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 08 Jul 2025 05:37:27 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jul 2025 05:39:39 PM (IST)
सतना। जिले के मझगवां वनपरिक्षेत्र के कानपुर मोड़ के समीप बिजली विभाग के संविदाकारों द्वारा वन विभाग से बिना अनुमति लिए गढ्ढे खोदकर खम्भे गाडऩे के मामले में मझगवां रेंजर रंजन सिंह परिहार ने ट्रैक्टर इत्यादि जब्त कर वन चौकी में खड़ा कराते हुए इस काम में लगे कर्मचारियों के खिलाफ पीओरआर काटा है।
इस संबंध में रेंजर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि मझगवां रेंज की मझगवां बीट के कक्ष क्रमांक 832 में बिजली लाइन के लिए संविदाकर के कर्मचारियों द्वारा वन भूमि पर गढ्ढे खोदने की जानकारी हमारे सामने आई थी।
इसके बाद मौके पर जाकर संबंधित व्यक्तियों से वनभूमि पर खम्भे गाडऩे की इजाजत के संबंध में दस्तावेज मांगे। जिस पर उनके द्वारा एक दिन का वक्त मांगा गया था।
लेकिन दूसरे दिन भी उनके द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर वनभूमि में बिना इजाजत गढ्ढें खोदने पर मौके पर इस कार्य में लगे लोगों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण कायम किया गया है। जबकि इस काम लगे ट्रैक्टर व अन्य मशीन को जब्त करते हुए वन चौकी में खड़ा कराया गया है।
.