Last Updated:
Santhi herb surprising health benefits: सांठी, जिसे “स्प्रेडिंग हॉगवीड” भी कहते हैं, एक प्राकृतिक औषधि है. इसका उपयोग आयुर्वेद में लिवर, अस्थमा, डायबिटीज और त्वचा रोगों के इलाज में होता है. इसमें फाइबर और एंटीड…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सांठी लिवर और डायबिटीज के इलाज में उपयोगी है.
- सांठी में फाइबर और एंटीडायबिटिक गुण होते हैं.
- सांठी का उपयोग अस्थमा और त्वचा रोगों में होता है.
इसे “सांठी” या “लाल सांठी” भी कहते हैं. वहीं इसका वैज्ञानिक नाम ‘ट्राइएंथेमा पोर्टुलाकास्ट्रम’ है. इसके औषधीय गुण अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली होते हैं. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिनका लिवर दर्द निवारक और स्टेरॉयड के अत्यधिक सेवन से कमजोर हो गया है.
सुश्रुत संहिता में सांठी को मूत्रवर्धक के रूप में उल्लेख है. इसका उपयोग सूजन, पाचन समस्याओं और अन्य बीमारियों से मुकाबले करने के लिए भी किया जाता है. इसकी जड़ों का उपयोग लिवर संबंधी दिक्कतों को दूर करता है. अस्थमा और महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म (एमेनोरिया) संबंधी समस्याओं का इलाज भी करता है. जड़ के चूर्ण का काढ़ा यौन स्राव की समस्याओं में भी लिया जाता है.
पत्तियों की मांसल प्रकृति के कारण इन्हें घाव-पट्टी या पुल्टिस के रूप में घाव भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे का उपयोग पारंपरिक रूप से बुखार, गठिया, त्वचा रोगों और पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता आ रहा है.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें