वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। सतना के एक युवक द्वारा की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठ रही है।
.
धमकी भरी पोस्ट से मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज की हत्या की धमकी दी गई। पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रीवा के लोगों ने भी इस पोस्ट पर जमकर विरोध जताया।
शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने इसका विराेध जताया। उन्होंने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा, “संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं। वर्तमान समय में वे सत्य, आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए लालायित रहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।”
विवेक पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
.