गैलेक्सी S11 सीरीज़ में से इस टैब को हटा देगी Samsung, अगले महीने एंट्री को तैयार है 4 टैबलेट

सैमसंग इस साल अपनी Galaxy Tab सीरीज़ में तीन नए टैबलेट्स पेश करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बार Plus मॉडल को हटा सकती है और नए वेरिएंट्स पेश करेगी. लीक के मुताबिक इस सीरीज़ में सैमसंग Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S11 Ultra और Galaxy Tab S10 Lite शामिल होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें ऑफिशियल तौर पर सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. लीक हुई जानकारी के मुताबिक सैमसंग Galaxy Tab S11 और S11 Ultra में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं, बजट-फ्रेंडली Galaxy Tab S10 Lite में Samsung Exynos 1380 चिपसेट मिलेगा, जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन होगा.

तीनों टैबलेट्स में microSD कार्ड स्लॉट दिया जाएगा और ये सभी Android 16 पर बेस्ड One UI 8.0 पर काम करेंगे. कैमरा सेटअप की बात करें तो, गैलेक्सी टैब S11 और S11 अल्ट्रा में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. वहीं, S10 लाइट में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

बैटरी होगी इसकी खासियत
पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 में 8,400mAh, S11 अल्ट्रा में 11,600mAh और S10 लाइट में 8,000mAh की बैटरी दी जाएगी. S10 लाइट में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो, गैलेक्सी टैब S11 में Wi-Fi 6E, S11 अल्ट्रा में Wi-Fi 7 और S10 लाइट में Wi-Fi 6 सपोर्ट होगा. ब्लूटूथ वर्जन भी अलग-अलग होंगे, जिसमें S11 अल्ट्रा में Bluetooth 5.4, S10 लाइट में Bluetooth 5.3 मिलेगा.

कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो, गैलेक्सी टैब S10 लाइट की शुरुआती कीमत यूरोप में 399 यूरो (लगभग 40,635 रुपये) हो सकती है. गैलेक्सी टैब S11 की शुरुआती कीमत 899 यूरो (लगभग 91,554 रुपये और S11 अल्ट्रा की कीमत 1,339 यूरो (लगभग 1,42,474 रुपये) हो सकती है. उम्मीद है कि सैमसंग अपने पुराने मॉडलों की तरह इस बार भी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *