Saiyaara का क्रेज अब सड़कों पर भी! वायरल हुआ बिरयानी स्टॉल, लोग बोले, ये तो…

Last Updated:

Saiyaara Biryani Stall Lucknow: फिल्म Saiyaara की इमोशनल लव स्टोरी का क्रेज लखनऊ के डंडैया मार्केट में बिरयानी स्टॉल तक पहुंच गया है. स्टॉल का नाम और डिज़ाइन फिल्म जैसा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सैयारा बिरयानी स्टॉल, लखनऊ (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • Saiyaara फिल्म का क्रेज थियेटर से सड़क तक पहुंचा.
  • Saiyaara नाम का बिरयानी स्टॉल वायरल हो रहा है.
  • सोशल मीडिया पर हिट हुआ Saiyaara बिरयानी स्टॉल.
लखनऊ: दोस्तों, अगर आपने हाल ही में Saiyaara फिल्म देखी है, तो आप भी इसके जादू में जरूर खो गए होंगे! इस फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी को लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. कोई थिएटर में आंसू बहा रहा है, तो कोई ड्रिप लगाए हुए भी फिल्म देख रहा है. ये फिल्म ना सिर्फ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, बल्कि अब इसकी चमक सड़कों तक पहुंच गई है. जी हां, लखनऊ के डंडैया मार्केट में एक बिरयानी स्टॉल Saiyaara के नाम से वायरल हो रहा है, और लोग इसके दीवाने बनते जा रहे हैं.

ये कोई आम स्टॉल नहीं है. इसका नाम और बोर्ड पूरी तरह से फिल्म के टाइटल जैसा डिज़ाइन किया गया है – वही फॉन्ट, वही स्टाइल. जो कोई भी इसे देखता है, रुककर फोटो खींचे बिना नहीं रह पाता. ये स्टॉल अब सोशल मीडिया में हिट हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहें रिएक्शन
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग इस पर रिएक्ट कर चुके हैं. किसी ने लिखा – “सैयारा अब सिर्फ फिल्म नहीं, ब्रांड बन चुकी है.” तो किसी ने कहा – “ये बिरयानी वाला तो पक्का आशिक है!” एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा – “बस कर भाई, अब सैयारा नाम की सरकार चलेगी क्या?”

वहीं कुछ लोगों को ये ट्रेंड हद से ज़्यादा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा – “अब तो हद हो गई, हर तरफ बस सैयारा ही दिख रहा है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – “ये तो पागलपन की हद है, इस बंदे के लिए तालियां तो बनती हैं.” वहीं किसी ने मज़ाक में कहा – “भाई ने तो वायरल होने के लिए सिर्फ सैयारा लिख दिया है!” एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया – “ भाई को एक अवॉर्ड तो पक्का मिलना चाहिए!”

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *