PCB ने 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. पीसीबी ने पाक टीम में कई युवा खिलाड़ियों को चुना है. टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. यहां जानिए एशिया कप में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
सबसे पहले आपको बता दें कि 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी मैच आबू धाबी और दुबई में आयोजित होंगे.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सैम अयूब और साहिबजादा फरहान पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर सीनियर बल्लेबाज फखर जमान के खेलना तय है. चार नंबर पर युवा विस्फोटक बल्लेबाज हसन नवाज का और पांच नंबर पर कप्तान सलमान अली आगा का खेलना भी कंफर्म है.
फिनिशर के तौर पर छह नंबर पर हुसैन तलत और खुशदिल शाह में से कोई एक खेल सकता है. इसके बाद सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और आठ नंबर पर सीम ऑलराउंडर फहीम अशरफ खेलते दिखेंगे. इसके बाद चाइनामैन सुफियान मुकीम या मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद एक्शन में दिख सकते हैं. तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और सलमान मिर्जा पर भरोसा किया जा सकता है.
2025 एशिया कप में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम/अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी और सलमान मिर्जा.
2025 एशिया कप और यूएई ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम- सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम
.