Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर में पिछले एक हफ्ते से भले ही बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन रक्षाबंधन के दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दिन रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो सकती है.
रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को अगर मौसम में बदलाव होता है और बारिश होती है तो गर्मी से भी कुछ हद तक के लिए राहत मिल जाएगी, साथ ही इस दिन लोग वाहनों से और अपनी बाइक से सफर करते हैं तो उनके लिए भी सफर आसान रहेगा.

लेकिन, अगर कहीं पर तेज बारिश होती है तो बहनों की राखी के रंग में खलल भी पड़ सकता है, इसलिए लोगों को थोड़ा सावधान भी बरतनी चाहिए.

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, 8 अगस्त की शाम से ही हवाएं चलने लगेंगी आसमान में काले बादलों का डेरा होगा. रक्षाबंधन पर पूरे दिन रुककर रिमझिम बारिश देखने को मिलती रहेगी.

तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है. सागर सहित दमोह टीकमगढ़ और निवाड़ी में रिमझिम बारिश देखने को मिलेगी.

8 अगस्त की सुबह तक सागर जिले में कुल 792.9 mm यानी 32.2 इंच औसत बारिश दर्ज की गई, बारिश का कोटा पूरा होने में अभी 16 इंच बारिश की और जरूरत है, जिसमें सबसे ज्यादा 1066 मिमी राहतगढ़ और 1021.1 देवरी में हुई है.

इसके अलावा सागर में 620, जैसीनगर में 717.9, बीना में 671.8, खुरई में 858.7, मालथौन में 713, बंडा में 689, शाहगढ़ 742.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा. ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा.

इसलिए एक हफ्ते से बारिश नहीं होने की वजह से रोजाना तापमान में उछाल देखा जा रहा है. 28 डिग्री से 33 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पर है.
.