Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर में रक्षाबंधन पर शनिवार की सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है. इधर मौसम विभाग ने आज सागर, दमोह और पन्ना में दिनभर बारिश का अनुमान लगाया है और..
सागर में पिछले आठ दिनों से भले ही बारिश देखने को नहीं मिली हो, लेकिन जुलाई के आखिरी सप्ताह में हुई भारी बारिश की वजह से नदियां अभी भी उफान पर चल रही हैं. उनकी धारा प्रवाह के साथ जरा भी लापरवाही करना भारी पड़ रहा है.

सागर में ऐसा ही मामला रिछावर गांव से सामने आया, जहां पिकनिक मनाने गई पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए उतर गई, जिसमें तेज बहाव की वजह से चार दोस्त बह गए. उनकी मौत हो गई. इसमें रिछावर निवासी युवक पांच बहनों में इकलौता भाई था.

ठीक इससे एक दिन पहले भी बेबस नदी के ही तेलन घाट अपने भाई की आंखों के सामने पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि इस तरह के हाथ से बच सके.

शुक्रवार को दमोह, पन्ना जिले में कहीं-कहीं पर हल्की तेज बारिश देखने को मिली और कहीं-कहीं पर शाम के समय तेज हवाएं भी चली अब आज इन जिलों में मध्यम तेज बारिश होने का अनुमान है.

10 तारीख के बाद फिर से सूर्य देव का प्रभाव देखने को मिलने लगेगा, लेकिन अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत बारिश के साथ ही होगी ऐसा माना जा रहा है.

पिछले 30 साल की बात करें तो सागर में अगस्त की महीने में 14 से 16 इंच औसत बारिश होती है और महीने की लगभग 15 दिन बारिश देखने को मिलती है लेकिन अभी तक अगस्त महीने के आठ दिन निकल जाने के बाद भी बारिश देखने को नहीं मिली

ऐसे में इन रिकॉर्ड को देखें तो अगस्त महीने के जो दिन बचे हैं उनमें बारिश होने के साथ-साथ अच्छी बारिश भी रिकॉर्ड के अनुसार देखने को मिल सकती. रक्षाबंधन की सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई.

शुक्रवार को दिन में आसमान में बादल होने की वजह से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट भी देखी गई. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि गुरुवार को यह तापमान 32.6 डिग्री पर था.
.