Last Updated:
Sagar Weather Alert Today: सागर में भारी बारिश से सुनार नदी में उफान आया है. अगले 24 घंटे में बाढ़ का खतरा बना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.
सागर जिले के सभी 11 विकासखंडों में बारिश रिकार्ड की गई जिसमें अधिकतम 2 इंच तक बारिश हुई. सागर शहर में एक इंच तो माल्थोन में 2 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. रविवार से सोमवार तक भारी बारिश होने का अलर्ट है.

पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले की नदियां उफान पर चल रही है. जैसे करीब एक दर्जन रास्ते बंद है.

सागर में इस समय बीना नदी धसान नदी सिलार नदी मोतीचूर नदी लाँच नदी सुनार नदी उफान पर है जिसकी वजह से सागर विदिशा, सागर राहतगढ़, राहतगढ़ रायसेन जैसे प्रमुख रास्ते बंद चल रहे हैं.

मौसम विज्ञानी विवेक छलोत्रे के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा है. इसके मध्य प्रदेश से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने रविवार को धीरे-धीरे कमजोर होकर एक स्पष्ट कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है.

इसी निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से सागर शहर संभाग के अन्य जिलों में भारी बारिश का रेट जारी किया गया है. इस दौरान 115 से लेकर 300 mm तक बारिश हो सकती हैं.

सागर जिले की रहली से निकलने वाली सुनार नदी में एक बुजुर्ग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. अचानक नदी में पानी का सैलाब आ गया जैसे ही उन्होंने आवाज सुनी तो वह एक ऊंचे टापू पर पहुंच गए. करीब 6 घंटे तक फांसी रहे जब दूसरे लोगों ने देखा तो एसडीआरएफ को बुलवाया और रेस्क्यू किया गया

इसी तरह राहतगढ़ की मलाघाट पुल से बाइक चालक अपनी पत्नी को लेकर गुजर रहा था, जहां पत्नी बाइक से फिसल गई और नदी में बह गई जिससे उसकी मौत हो गई.

सागर जिले की औसत बारिश अब तक 691 mm हो चुकी हैं आधी बारिश का कोटा पूरा हुआ.
.