सागर जिले में अब तक 27.4 इंच औसत बारिश: राहतगढ़ में सबसे ज्यादा, शहर में सबसे कम; पिछले साल से 31% ज्यादा पानी गिरा – Sagar News

रात में शहर में हुई झमाझम बारिश।

सागर जिले में बीते दो दिनों से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। 1 जून से अब तक जिले में औसतन 694.8 मिमी यानी 27.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 31.8% ज्यादा है। 2023 में 28 जुलाई तक 526.8 मिमी बारिश हुई थी। इस बार सबसे ज्यादा 899.5

.

सोमवार रात झमाझम बारिश, दिनभर रिमझिम फुहारें सोमवार को दिनभर सागर शहर में हल्की बौछारें और रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा, वहीं रात में तेज बारिश हुई। इस बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला और मौसम में ठंडक घुल गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 28.1°C और न्यूनतम तापमान 22.6°C दर्ज किया गया।

पश्चिमी MP में लो प्रेशर एरिया, अगले 2-3 दिन भी बरसात के आसार मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है और दो ट्रफ लाइनें भी सक्रिय हैं। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सागर जिले के लिए भी अगले 24 घंटे का बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

सागर में दिनभर रहा रिमझिम बारिश का दौर।

बीते 24 घंटे में 3.6 मिमी (0.14 इंच) औसत बारिश पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 3.6 मिमी (0.14 इंच) बारिश हुई है। इसमें

  • सागर: 2.4 मिमी (0.09 इंच)
  • जैसीनगर: 12.3 मिमी (0.48 इंच)
  • राहतगढ़: 4.2 मिमी (0.17 इंच)
  • बीना: 1 मिमी (0.04 इंच)
  • खुरई: 3 मिमी (0.12 इंच)
  • मालथौन: 3 मिमी (0.12 इंच)
  • शाहगढ़: 15 मिमी (0.59 इंच)
  • केसली: 2 मिमी (0.08 इंच)
  • अब तक की तहसीलवार बारिश (1 जून से)
  • सागर: 534.8 मिमी (21 इंच)
  • जैसीनगर: 621.7 मिमी (24.5 इंच)
  • राहतगढ़: 899.5 मिमी (35.4 इंच)
  • बीना: 628.2 मिमी (24.7 इंच)
  • खुरई: 735.2 मिमी (28.9 इंच)
  • मालथौन: 746.3 मिमी (29.4 इंच)
  • बंडा: 671.2 मिमी (26.4 इंच)
  • शाहगढ़: 707.8 मिमी (27.9 इंच)
  • गढ़ाकोटा: 653.4 मिमी (25.7 इंच)
  • रहली: 590.9 मिमी (23.3 इंच)
  • देवरी: 708.9 मिमी (27.9 इंच)
  • केसली: 839.3 मिमी (33 इंच)

जिले में सबसे ज्यादा राहतगढ़ में हुई बारिश सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 694.8 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 534.8 मिमी, जैसीनगर में 621.7, राहतगढ़ में 899.5, बीना में 628.2, खुरई में 735.2, मालथौन में 746.3, बंडा में 671.2, शाहगढ़ में 707.8, गढ़ाकोटा में 653.4, रहली में 590.9, देवरी में 708.9 और केसली में 839.3 मिमी पानी गिर चुका है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश राहतगढ़ में दर्ज की गई है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *