Russia Earthquake Update: रूस में भूकंप और सुनामी के बाद अब फूटा ज्वालामुखी, बह रहा है लावा, उठे शोले

Last Updated:

Russia Volcano Active: रूस में तेज भूकंप के झटकों और 13 फीट तक उठी सुनामी के बाद अब एक और खतरा मंडरा रहा है. यहां पर 4700 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ज्वालमुखी फट पड़ा है. इससे लावा बह रहा है और लगातार धमाकों के साथ…और पढ़ें

रूस में भूकंप के बाद फूटा ज्वालामुखी. (AI Generated)

हाइलाइट्स

  • रूस में भूकंप के बाद ज्वालामुखी फटा.
  • 4700 मीटर ऊंचाई पर ज्वालामुखी से लावा बह रहा है.
  • ज्वालामुखी से आस-पास के इलाकों को कोई सीधा खतरा नहीं.
Russia Earthquake News: बुधवार को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचटका आईलैंड में सुबह-सुबह जो हुआ, उसने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया था. कुछ देशों में तुरंत ही सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया तो कुछ देशों में सुनामी की लहरें देखी भी गईं. रूस में पूरे दिन भूकंप के बाद दहशत का माहौल बना रहा और सुनामी को लेकर लोग डरे रहे. हालांकि वहां आफत इतने पर ही नहीं थमी, अब रूस के सबसे बड़े ज्वालामुखी के भी फटने की खबर है.
8.8 मैग्नीट्यूड के तेज भूकंप के कुछ ही घंटों बाद क्ल्युचेवस्कोय ज्वालामुखी फट पड़ा. यह ज्वालामुखी यूरोप और एशिया का सबसे ऊंचा और एक्टिव ज्वालामुखी है. इसकीऊंचाई करीब 4,700 मीटर है. रूसी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने पुष्टि की है कि ज्वालामुखी से लाल-गर्म लावा पश्चिमी ढलान से नीचे बह रहा है और लगातार धमाकों के साथ आग की लपटें उठ रही हैं.

रूस में फटा ज्वालामुखी

विभाग ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा- क्ल्युचेवस्कोय इस समय सक्रिय है, और इसके ऊपर तेज लाल रोशनी और धुएं का गुबार देखा जा रहा है.ज्वालामुखी के फटने की तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिनमें ज्वालामुखी के मुहाने से निकलती आग और धुआं साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि निगरानी प्रणाली को अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन अभी तक आस-पास के इलाकों को कोई सीधा खतरा नहीं है.

ज्वालामुखी से कितना खतरा?

आपको बता दें कि क्ल्युचेवस्कोय ज्वालामुखी का फटना कोई नई बात नहीं है. स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के वोल्कैनिज्म प्रोग्राम के मुताबिक यह ज्वालामुखी साल 2000 से अब तक 18 बार फट चुका है. चूंकि यह आबादी से दूर इलाके में स्थित है, इसलिए इसके विस्फोट आमतौर पर बड़े नुकसान नहीं पहुंचाते. इससे पहले बुधवार की सुबह एक शक्तिशाली भूकंप कमचटका आईलैंड के पास आया था, जिसे 1952 के बाद का सबसे तेज भूकंप माना जा रहा है. उसके बाद उठी सुनामी की लहरों के बाद ही ज्वालामुखी का सक्रिय होना डराने वाला है.

दर्ज किए गए भूकंप के आफ्टरशॉक्स

इस भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान में लगभग 20 लाख लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई और हवाई, फिलीपींस और अमेरिका के पश्चिमी तट पर भी अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि बाद में चेतावनियां हटा ली गईं लेकिन आफ्टरशॉक्स का खतरा बना हुआ है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक 6.9 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी किया गया है लेकिन कम आबादी होने की वजह से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

रूस में भूकंप और सुनामी के बाद अब फूटा ज्वालामुखी, बह रहा है लावा, उठे शोले

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *