Last Updated:
Russia Volcano Active: रूस में तेज भूकंप के झटकों और 13 फीट तक उठी सुनामी के बाद अब एक और खतरा मंडरा रहा है. यहां पर 4700 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ज्वालमुखी फट पड़ा है. इससे लावा बह रहा है और लगातार धमाकों के साथ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रूस में भूकंप के बाद ज्वालामुखी फटा.
- 4700 मीटर ऊंचाई पर ज्वालामुखी से लावा बह रहा है.
- ज्वालामुखी से आस-पास के इलाकों को कोई सीधा खतरा नहीं.
रूस में फटा ज्वालामुखी
विभाग ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा- ‘क्ल्युचेवस्कोय इस समय सक्रिय है, और इसके ऊपर तेज लाल रोशनी और धुएं का गुबार देखा जा रहा है.‘ ज्वालामुखी के फटने की तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिनमें ज्वालामुखी के मुहाने से निकलती आग और धुआं साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि निगरानी प्रणाली को अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन अभी तक आस-पास के इलाकों को कोई सीधा खतरा नहीं है.
ज्वालामुखी से कितना खतरा?
दर्ज किए गए भूकंप के आफ्टरशॉक्स
इस भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान में लगभग 20 लाख लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई और हवाई, फिलीपींस और अमेरिका के पश्चिमी तट पर भी अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि बाद में चेतावनियां हटा ली गईं लेकिन आफ्टरशॉक्स का खतरा बना हुआ है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक 6.9 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी किया गया है लेकिन कम आबादी होने की वजह से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.