Russia Earthquake Tsunami: कांपने लगी धरती, उछलने लगा समंदर… रूस में भूकंप-सुनामी से तबाही!

Earthquake off Russia Kamchatka Peninsula triggers tsunami watch | Russia Earthquake Tsunami Video: रूस में आज भूकंप और सुनामी से तबाही के संकेत हैं. रूस के तटवर्ती इलाके कैमचटका (कामचटका) में आज 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, ये भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप का केंद्र रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास बताया गया है. रूस में आए भूकंप का असर जापान से लेकर अमेरिका तक देखने को मिल रहा है. जापान और अमेरिका में भी सुनामी का अलर्ट है. रूस में तो सुनामी अब अपना कहर दिखाना शुरू कर चुकी है. इस वीडियो में रूस के भूकंप की तबाही का असर आप देख सकते हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *