Last Updated:
Russia Blast News: रूस के रियाजान इलाके में बड़ा धमाका हुआ है. यहां मौजूद फैक्ट्री में हुए धमाके में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 134 से ज्यादा लोग जख्मी है.

रूस में पिछले सप्ताह रियाजान इलाके में एक फैक्ट्री में हुए रहस्यमय विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि 134 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी सोमवार को स्थानीय आपात कालीन सेवाओं की ओर से दी गई है. रियाजान इलाके के गवर्नर पावेल मालकोव ने बताया कि यह घटना फैक्ट्री की एक वर्कशॉप में आग लगने से शुरू हुई थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किस कारण से लगी और फैक्ट्री किस चीज की थी.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.