Russia Another Earthquake: रूस में एक और भूकंप, 6 दिन बाद कमचटका में फिर डोली धरती

Last Updated:

Russia Hit by another earthquake: 30 जुलाई को आए भीषण भूकंप के बाद एक बार फिर से रूस के कमचटका आईलैंड में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मैग्नीट्यूड रही.

रूस के कमचटका आईलैंड में फिर भूकंप. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • कमचटका में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
  • 30 जुलाई को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
  • कमचटका में ज्वालामुखी विस्फोट भी हुआ.
रूस के सुदूर पूर्वी कमचटका आइलैंड पर 30 जुलाई को आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हाहाकार मचा दिया था. इसके लगभग 6 दिन बाद एक बार फिर से मंगलवार को इसी इलाके में 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया. ये जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से दी गई है. भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की से करीब 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय समय के मुताबिक 1 बजकर 57 मिनट पर आया.
इस बार आया भूकंप इतना शक्तिशाली नहीं था, जितना पिछले भूकंप था. 30 जुलाई को सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की शहर से लगभग 119 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 थी. इसके बाद प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी.

कई देशों में सुनामी की चेतावनी

30 जुलाई को आए भूकंप को दुनिया के 10 सबसे बड़े भूकंपों में शामिल किया गया है. इसने जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और चिली तक के देशों को हाई अलर्ट पर ला दिया था. इसके चलते लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. कई घंटों तक जापान से लेकर अमेरिका तक के कई तटों पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था और लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया था.

भूकंप के बाद फूटा ज्वालामुखी

भूकंप के बाद कमचटका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट भी हुआ, जिससे इस सुदूर रूसी क्षेत्र में इमारतों को नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गए. ये ज्वालामुखी 600 साल बाद इतना सक्रिय दिख रहा है, जिसके चलते विशेषज्ञ हालात पर नजर रखे हुए हैं. आपको बता दें कि कमचटका आइलैंड पैसेफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

Russia Earthquake: रूस में एक और भूकंप, 6 दिन बाद कमचटका में फिर डोली धरती

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *