Last Updated:
Russia Hit by another earthquake: 30 जुलाई को आए भीषण भूकंप के बाद एक बार फिर से रूस के कमचटका आईलैंड में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मैग्नीट्यूड रही.
हाइलाइट्स
- कमचटका में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
- 30 जुलाई को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
- कमचटका में ज्वालामुखी विस्फोट भी हुआ.
कई देशों में सुनामी की चेतावनी
30 जुलाई को आए भूकंप को दुनिया के 10 सबसे बड़े भूकंपों में शामिल किया गया है. इसने जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और चिली तक के देशों को हाई अलर्ट पर ला दिया था. इसके चलते लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. कई घंटों तक जापान से लेकर अमेरिका तक के कई तटों पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था और लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया था.
भूकंप के बाद फूटा ज्वालामुखी
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.