पीले दांतों पर रगड़ लें यह छिलका, रातोंरात मोती की तरह चमकने लगेंगे ! यकीन न हो तो कर लें ट्राई

Last Updated:

Banana Peel for Teeth Whitening: अगर आपके दांत पीले हो गए हैं और आप घर पर चमकाना चाहते हैं, तो केला का छिलका रगड़ लीजिए. रोज 1–2 मिनट तक दांतों पर केले का छिलका रगड़ने से दांत मोती जैसे चमकदार हो सकते हैं.

केले का छिलका दांतों के पीलेपन को साफ कर सकता है.

हाइलाइट्स

  • केले का छिलका दांतों को चमकाने में मददगार हो सकता है.
  • केले के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज होते हैं.
  • दांतों पर 1-2 मिनट केले का छिलका रगड़ने से फायदा होगा.
Teeth Whitening Home Remedies: दांतों के पीलेपन की समस्या बेहद कॉमन है. गलत खानपान, सही तरीके से ब्रश न करना और उम्र बढ़ने के साथ दांतों में पीलापन आने लगता है. दांतों को सफेद मोतियों की तरह चमकाने के लिए लोग तमाम मंजन, टूथपेस्ट और देसी नुस्खे अपनाते हैं. लोग अक्सर इसके लिए महंगे टूथपेस्ट या ब्लीचिंग ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं. हालांकि अगर आप चाहें, तो घर बैठे फ्री में अपने दांतों को मोतियों की तरह चमका सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ केला का छिलका (Banana Peel) की जरूरत होगी. केले का छिलका आमतौर पर फेंक दिया जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो दांतों को सफेद और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो केले के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो दांतों की ऊपरी परत पर जमी गंदगी को धीरे-धीरे हटाते हैं और इनेमल को नुकसान पहुंचाए बिना दांतों को सफेद बनाते हैं. दांतों को चमकाने के लिए एक पका हुआ केला लें और उसका छिलका निकाल लें. छिलके के अंदरूनी सफेद भाग को अपने दांतों पर 1–2 मिनट तक हल्के-हल्के रगड़ें. इसके बाद 10 मिनट तक कुछ न खाएं और न पिएं. फिर सादा पानी या माइल्ड टूथपेस्ट से ब्रश कर लें. इस प्रक्रिया को दिन में एक बार नियमित रूप से 5–7 दिनों तक दोहराएं. आप खुद देखेंगे कि आपके दांत चमकदार दिखने लगे हैं.

केले का छिलका पूरी तरह से प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होता है, जिससे दांतों को कोई नुकसान नहीं होता बै. बाजार में मिलने वाले टूथ वाइटनिंग प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल होते हैं जो दांतों की इनेमल को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन केले के छिलके से न तो सेंसिटिविटी होती है और न ही इनेमल को खतरा होता है. इसलिए यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सेंसिटिव दांतों की समस्या है. अगर आप भी अपने पीले दांतों से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपकी मुस्कान फिर से चमक उठे, तो केले के छिलके वाला यह नुस्खा जरूर ट्राई करें.

केले का छिलका सिर्फ दांतों को ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स कम होते हैं, त्वचा साफ होती है और झुर्रियों में भी आराम मिलता है. केले का छिलका कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. इसलिए अब से केले खाने के बाद उसका छिलका फेंकने से पहले दो बार सोचें. केले का छिलका सस्ता, सुरक्षित और प्रभावी तरीका है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके दांतों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बना सकता है. आज ही इसे आजमाएं और अपने मोती जैसे चमकते दांतों से सभी को इंप्रेस करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

पीले दांतों पर रगड़ लें यह छिलका, रातोंरात मोती की तरह चमकने लगेंगे टीथ !

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *