‘वनडे में 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं रोहित’, इस दिग्गज ने हिटमैन को लेकर किया बड़ा दावा

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा भारत के लिए 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. बता दें कि रोहित ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. वहीं इस साल मई में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. रोहित भारत के लिए बस अब वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे.

45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं रोहित- योगराज

योगराज ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रोहित के आलोचकों को जमकर लताड़ा और कहा कि उन्हें अभी भारत के लिए 5 साल और खेलने की जरुरत है. योगराज ने कहा, “रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में कई लोग बकवास करते हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है, उसकी बल्लेबाजी एक तरफ होती है और बाकी टीम की बल्लेबाजी दूसरी तरफ. उसकी पारी एक तरफ और बाकी दुनिया दूसरी तरफ, यही उसका क्लास है. आप कह सकते हो कि ‘रोहित, हमें तुम्हारी 5 साल और जरूरत है. उसके अंदर 45 साल की उम्र तक खेलने का क्लास है.” 

सुबह 10 किलोमीटर दौड़ें रोहित- योगराज

योगराज ने रोहित को फिटनेस पर काम करने की सलाह दी. योगराज ने कहा, “देश के लिए और करो, फिटनेस पर काम करो. उसे रोज 10 किलोमीटर दौड़ाओ, चार लोग फिटनेस के लिए उसके पीछे लगाओ. अगर वो चाहे तो 45 साल तक खेल सकता है.”

योगराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की दी सलाह

योगराज ने रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी. योगराज ने कहा, “मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, जितना ज्यादा खेलोगे उतना फिट रहोगे. फाइनल में मैन ऑफ द मैच किसे मिला? रोहित शर्मा को. तो बातें वही करो जो तुम्हें आती हैं. अगर तुम्हें उसके खेल और फिटनेस पर कुछ कहना है, तो पहले खुद किसी लेवल पर खेलकर आओ. क्या तुम्हें ऐसी बातें करते शर्म नहीं आती?”

यह भी पढ़ें-

PCB ने बाबर और रिजवान की कर दी घनघोर बेइज्जती, क्या अब संन्यास लेंगे दोनों खिलाड़ी?

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *