चीन पूरी दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी और अनोखे कामों के लिए जाना जाता है। इस कड़ी में चीन में द वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स का आयोजन हुआ। जिसमें 16 देशों की 280 टीमों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में करीब 500 रोबोट्स ने टेबल टेनिस, फुटबॉल, बॉक्सिंग और एथलैटिक्स के कई गेम्स खेले जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुटे। वहीं ये आयोजन करीब 4दिन चला और रविवार को इसका समापन हुआ।
दरअसल, दुनिया भर में रोबोट्स और आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस को लेकर उत्सुकता है। तेजी से रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और एआई का विकास हो रहा है। वहीं चीन ने इस मामले में भी छलांग लगाते हुए दुनिया को अचरज में डाल दिया है। चीन में हुए इस रोबोट ओलंपिक्स ने पूरी दुनिया को रोमांचित किया है। इस आयोजन को ह्यूमनॉयड रोबोट गेम्स नाम दिया गया है, जिसे रोबोट ओलंपिक्स भी कहा जा रहा है।
Unitree won gold in the 4x100m relay at the World Humanoid Robot Games with 1: 48 time.
Tiangong took silver (2 :22), Xingzhe Taishan bronze (2: 37), while a second Unitree team finished last after a fall.
The men’s world record is 36.84 seconds. https://t.co/a8mTcVRzs0 pic.twitter.com/9jzLDK5tE5
— The Humanoid Hub (@TheHumanoidHub) August 18, 2025
अक्सर फुटबॉल मैदान पर दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो, मेसी, बेकहम जैसे खिलाड़ियों को गोल करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार चीन में रोबोट्स ने भी फुटबॉल मैच खेला। इस दौरान इनके दांव देखने वालों की भीड़ जमकर तालियां बजाती दिखीं।
Four teams of humanoid robots went head-to-head in China’s first 3-on-3 soccer matches. Booster T1 robots were programmed by four university teams to play fully autonomously.
The event served as a preview of the upcoming World Humanoid Robot Games, set for August in Beijing. pic.twitter.com/iPkmgFfcGM
— The Humanoid Hub (@TheHumanoidHub) June 30, 2025
.