ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद पंत की हर जगह तारीफ हो रही है. पंत को पहले दिन पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. बाद में पता चला कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है. इस दौरान IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने भी पंत के इस बहादुरी की जमकर तारीफ की है. बदानी का मानना है कि पंत भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं.
भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं पंत
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच बदानी ने पंत की हिम्मत और जज्बे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंत ने ये तय कर लिया है कि वो टीम इंडिया के भविष्य के लीडर बनेंगे. बदानी ने बताया कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को 6 हफ्तों का आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरने का फैसला किया.
बदानी ने कहा, “आपको उस पैर से बल्लेबाजी करनी होती है, दौड़ लगानी होती है. इसके बावजूद पंत ने खेला, ताकि वो टीम को ये बता सकें कि उन पर भरोसा किया जा सकता है. पंत सिर्फ एक सामान्य खिलाड़ी नहीं हैं. वो इस टीम के उपकप्तान हैं और भविष्य में लीडर बनना चाहते हैं. वो दिखाना चाहते हैं कि वो इस टीम के लीडर बन सकते हैं. उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से साबित किया है कि वो मैच विनर हैं, लेकिन ये पल एक अलग पहचान वाला था, ये भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं.”
लंगड़ाते हुए पंत ने जड़ा अर्धशतक
पंत पहले दिन चोटिल हुए थे. तब वो 37 रन पर थे. इसके बाद दूसरे दिन पंत बल्लेबाजी करने आए. उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. पंत 54 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- IND VS ENG: अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा
.