Rishabh Pant Replacement In Fifth Test: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पंत की जगह नारायण जगदीसन को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के पैर में अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें बीच मैच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का अब आखिरी मैच रह गया है, जिसके लिए नारायण जगदीसन को स्क्वाड में लिया गया है.
कौन हैं नारायण जगदीसन?
नारायण जगदीसन भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट बने हैं. जगदीसन 52 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनमें 47.50 की औसत से इस खिलाड़ी ने 3,373 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नारायण 10 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. ऋषभ पंत के आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होने पर इस खिलाड़ी को पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
भारत के पास प्लेइंग इलेवन के ऑप्शन
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन पर असर पड़ने वाला है. पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद चौथे टेस्ट में उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए थे. लेकिन बल्लेबाजी करने की इजाजत जुरेल के पास नहीं थी. आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज के सिर में चोट लगी हो, तभी किसी बल्लेबाज को रिप्लेस किया जा सकता है. वहीं पंत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, इसलिए जुरेल बल्लेबाजी करने नहीं आए.
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल शामिल हो सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के पास नारायण जगदीसन भी विकल्प के तौर पर हैं. अगर जगदीसन को मौका मिलता है, तब वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
.