Last Updated:
Haritalika Teej Fashion: हरितालिका तीज पर महिलाएं खरीदारी का प्लानिंग कर रही हैं, ऐसे में साड़ी के अलावा कुछ ट्राई करने के प्लान है तो कई चीजें रीवा बाजार में मौजूद है.

साड़ी और लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट से अलग हटकर कुछ पहनना है, तो दुपट्टे वाला गाउन एक परफेक्ट चॉइस है. इस बार आप भी आने वाले हरितालिका तीज के त्यौहार के लिए दुपट्टे वाले गाउन ले सकती हैं.

हेवी डिजाइनर गाउन<br />स्पेशल मौकों के लिए इस तरह का हेवी डिजाइनर गाउन एकदम परफेक्ट रहेगा. इसका ऑरेंज और गोल्डन शेड का कॉम्बिनेशन भी एकदम फेस्टिव वाइब दे रहा है. स्लीव्स और चोली कट नेकलाइन, गाउन की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. इसके साथ आप बडी इयररिंगस और मैचिंग कडें पहन सकती हैं.

ब्यूटीफुल रेड गाउन<br />रेड कलर हर स्किन टोन पर बेहद सुंदर लगता है. इसके साथ गोल्डन का कॉम्बिनेशन हो तो कहना ही क्या. आपके पास भी एक रेड गाउन तो होना बनाता है, खासतौर से अगर आप शादीशुदा हैं तो. ये गाउन ओवरऑल तो सिंपल है लेकिन इसके टॉप पर सुंदर गोल्डन वर्क है. ज्यादा हेवी लुक पसंद नहीं करतीं, तो ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ट्रेडिशनल गाउन डिजाइन<br />गाउन में एकदम देसी इंडियन टच चाहती हैं, तो ये ट्रेडीशनल गाउन आपको काफी पसंद आएगा. इसमें गोटा पट्टी और बेल बूटे का वर्क है, जो बेहद सुंदर लग रहा है. अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं या शादी के बाद पहली बार हरितालिका तीज का व्रत कर रही हैं, तो इस तरह का गाउन आपके वॉर्डरोब में होना बनता है.

पाउडर ब्लू गाउन<br />पाउडर ब्लू कलर काफी रॉयल और एलिगेंट लगता है. इसके साथ सिल्वर का शिमरी वर्क, इसे एकदम प्रिंसेज गाउन वाली फील देता है. तीज के लिए आप ऐसा नेट फैब्रिक वाला गाउन ले सकती हैं. अनमैरेड गर्ल्स भी इस व्रत को करती हैं ये गाउन उनके लिए तो ये एकदम परफेक्ट रहते हैं.

पेस्टल पिंक गाउन<br />पेस्टल पिंक शेड भला किस औरत और लड़की को नहीं पसंद. गाउन के कलर को ले कर कन्फ्यूज हैं, तो बिना ज्यादा सोचे पेस्टल पिंक गाउन ले लें. ये हर महिला पर बेहद सुंदर लगता है. इसपर पर्ल का वर्क है, जो पिंक के साथ बहुत प्यारा लगता है.

स्लीवलेस गाउन<br />मॉडर्न और ग्लैम लुक के लिए स्लीवलेस गाउन एकदम परफेक्ट रहेगा. इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन और खूबसूरत एंब्रॉयडरी, देसी के साथ मॉडर्न लुक का परफेक्ट ट्विस्ट है. ऐसे गाउन को भी आप तीज के लिए बेस्ट रहते हैं.

मिनिमल गाउन डिजाइन<br />अगर आप मिनिमल लुक पसंद करती हैं और ज्यादा हेवी या एंब्रॉयडरी वाले गाउन नहीं चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गाउन के टॉप पर बहुत ही सुंदर वर्क है, जो आपको डिफाइंड और स्लिम लुक देगा.

बैंगनी गाउन<br />ऐसा कोई कलर चाहती हैं जो आपको ब्राइट लुक दे, तो बैंगनी कलर ट्राई कर सकती हैं. बाकी इस गाउन का डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है. इसपर धागे की खूबसूरत एंब्रॉयडरी का वर्क है और इसकी नेकलाइन भी बेहद फैंसी है. गर्लिश लुक के लिए ऐसे गाउन पीस बेस्ट लगते हैं.

बंधानी साड़ी की जगह बंधानी डिजाइन में गाउन पहना चाहती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके तीज के लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपको एक ट्रेडिशनल लुक भी देगा इसके साथ आप रंगबिरंगी चूड़ियां पहन सकती हैं.

अगर आप ट्रेडिशनल कलर के सूट साड़ी इस बार नहीं पहना चाहती तो इस डिजाइन का प्याजी पिंक कलर का गाउन भी आप इस हरितालिका तीज पर ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ हेवी जूलरी और चूड़ियां आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
.