बड़वानी | राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तत्वावधान में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन व प्रचार प्रसार तथा पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के सभी लाइन विभागों के सूचकांकों की जानकारी पोर्टल पर प्रविष्टि कराने के संबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोज
.
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप सोलंकी ने पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 की कार्यशाला व प्रचार प्रसार के साथ आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के अंतर्गत सभी जिला स्तरीय लाइन विभागों के सूचकांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि संबंधी जानकारी दी। आगे अच्छा काम करने पंचायत उन्नति सूचकांक के आधार पर वर्ष 2023-24 में ए प्लस कैटेगरी में आने सभी को प्रेरित किया। भविष्य में इसी पोर्टल के आधार पर पंचायतों के विकास का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें सरकार के लाइन डिपार्टमेंट की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ग्राम पंचायत के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत उन्नति सूचकांक पोर्टल पर देखा जा सकेगा। जपं अध्यक्ष थानसिंह सस्ते, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जपं सीईओ पराग पंथी, जिले से नितेश शिंदे, दीपक जोशी व अधिकारी उपस्थित थे।
.