असम के दीमा हसाओ में अडानी ग्रुप को 3000 बीघा जमीन देने की रिपोर्ट्स गलत

Adani Group On Assam Government Land Allotment Reports: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर छपी कि असम सरकार ने सीमेंट प्लांट के लिए अडानी समूह को दीमा हसाओ में 3000 बीघा जमीन दी है. अडानी समूह की तरफ से इसे बेबुनियाद और बिना तथ्य के छपी खबर बताया गया है.

अडानी समूह ने इस बारे में 18 अगस्त 2025 को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ न्यूज रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स और कोर्ट की सुनवाई के वीडियो क्लिप्स सर्कुलेट किए जा रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि असम सरकार ने 3000 बीघा जमीन सीमेंट प्लांट के लिए दीमा हसाओ में आवंटित की है.

बयान में अडानी ग्रुप ने आगे कहा कि ऐसी रिपोर्टें बिना किसी तथ्य के, झूठी और भ्रमित करने वाली हैं. महाबल सीमेंट के साथ अडानी ग्रुप का नाम जोड़ना गलत है. महाबल सीमेंट का किसी भी तरह से अडानी समूह के साथ कोई संबंध नहीं है.

बयान में आगे कहा गया है कि वे मीडिया के सदस्यों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से यह अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी दावे को साझा करने से पहले जरूर तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें.

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी ने मिडिल ईस्ट तनाव पर जताई भारी चिंता, बोले- शांति की कीमत बखूबी जानता है भार

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *