रेडमी कर रहा है तैयारी, 5-6 हजार नहीं लाएगा 9000mAh बैटरी वाला फोन, होगी एक अहम बात!

Last Updated:

जल्द आ सकते हैं 8,500mAh से 10,000mAh बैटरी वाले पतले और पावरफुल स्मार्टफोन. नई सिलिकॉन-कार्बन तकनीक से बैटरी ज्यादा चलेगी और फोन स्लिम रहेगा.

रेडमी की तैयारी, 5-6 हजार नहीं लाएगा 9000mAh बैटरी वाला फोन, होगी अहम बाततगड़ी बैटरी वाले फोन आएंगे.
चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अब ज्यादा बैटरी वाले फोन बनाने की दौड़ में हैं. Xiaomi, Honor और दूसरी कंपनियां ऐसे फोन लाने की तैयारी कर रही हैं, जिनमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी. खबर है कि Honor एक नया फोन ला रहा है जिसमें 10,000mAh की बैटरी होगी. वहीं Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi भी ऐसा फोन बनाने पर काम कर रहा है, जिसमें 8,500mAh से 9,000mAh तक की बैटरी होगी.

सबसे खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन मोटा नहीं होगा, क्योंकि इसमें नई सिलिकॉन-कार्बन तकनीक का इस्तेमाल होगा. टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक फोन की मोटाई 8.5mm से भी कम रहेगी और बैटरी लंबे समय तक चलेगी. अगर यह सच हुआ तो यह Redmi का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा.

Honor भी इस रेस में है और उसका अगला फोन Honor Power 2 में 10,000mAh की बैटरी आ सकती है. इतनी बड़ी बैटरी आमतौर पर टैबलेट में मिलती है, लेकिन अब नई तकनीक की वजह से यह स्मार्टफोन में भी संभव हो रहा है. मतलब आने वाले समय में ऐसे स्लिम स्मार्टफोन आ सकते हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने के बाद कई दिन तक चलाया जा सकेगा.

ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ नई सिलिकॉन-कार्बन बैटरी ही नहीं, बल्कि आम लिथियम-पॉलीमर बैटरी वाले पतले फोन भी बड़ी बैटरी के साथ आ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, Honor X70 को 16 जुलाई को लॉन्च किया गया था. यह फोन सिर्फ 7.96mm पतला है, लेकिन इसमें 8,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

रेडमी की तैयारी, 5-6 हजार नहीं लाएगा 9000mAh बैटरी वाला फोन, होगी अहम बात

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *