लाल और चौचक गाढ़ा चढ़ेगी हाथों में मेंहदी, बस अपना लें रीवा का ये फेमस नुस्खा

Mehndi Tips: हर खास अवसर मेहंदी के बिना अधूरा-सा लगता है. खास कर उस समय जब सुहागिनों का कोई खास पर्व हो. गहरे रंग में रची मेहंदी वाले हाथ और भीनी-भीनी महक तीज-त्योहार के माहौल को और भी अधिक सुहाना कर देती हैं. हर औरत को मेंहदीं का गाढ़ा गहरा रंग खूब भाता है. इसलिए आज हम आपको बताते है कि बिना किसी कैमिकल यूज के घरेलू नुस्ख से आपकी मेंहदी का रंग कैसे गहरा होगा. कुछ आसान ट्रिक से.

हाथों को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और नीलगिरी या मेहंदी का तेल जरूर लगाएं. यह तेल बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है. मेहंदी को आप जितना अधि‍क समय हाथों में लगाए रख सकते हैं लगाएं, लेकिन कम से कम 5 घंटे तक मेहंदी उसी तरह लगी रहने दें, उसे निकालें नहीं. मेहंदी जब हल्की-हल्की सूख जाए, तो उस पर नीबू और शकर का मिश्रण लगाएं, ताकि वह सूखने के बाद निकले नहीं. इस मिश्रण का प्रयोग मेहंदी को अपने स्थान पर चिपकाए रखने के लिए होता है.

जब भी मेहंदी को अपने हाथ से निकालें, हाथों पर पानी न लगने दें, अन्यथा मेहंदी का रंग गहरा होने की संभावना कम हो जाएगी.
मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इस पर बाम, आयोडेक्स, विक्स या सरसों का तेल लगा लें. यह सभी चीजें हथेली को गर्माहट देती हैं, जिससे मेहंदी का रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाता है. आप अगर चाहें तो मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ भी ले सकते हैं. शादियों में यह तरीका मेहंदी का गहरा करने के लिए अपनाया जाता है. इसके अलावा लोग मेहंदी पर तेल भी लगाते हैं.

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक पारंपरिक और व्यवसायिक तरीका है, चूना जी हां, बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है. किसी भी कार्यक्रम या त्योहार पर मेहंदी लगाते समय ध्यान रखें कि कार्यक्रम से एक या दो दिन पहले ही मेहंदी लगाएं, ताकि उसका रंग सही समय पर गहरा हो जाए.

मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है, कि जब आप मेहंदी लगवाते हैं उसके बाद उसे हल्का सूखने दें और फिर किसी कंबल या चादर से मेहंदी को ढंक दें. अगर रात के समय मेहंदी लगा रही है, तो सबसे अच्छा तरीका है कि कुछ ओढ़कर सो जाएं. इससे गर्माहट मिलेगी और मेहंदी का रंग गहरा होगा.

अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी अच्छी तरह से रचे, तो उसे सुखाने की जल्दी कभी न करें. जल्दी सूखने पर मेहंदी जल्दी निकलने भी लगेगी और रंग भी नहीं चढ़ सकेगा. इसलिए उसे प्राकृतिक तरीके से सूखने दें. पानी से कभी मेंहदी न धोए.निकालने से पहले तेल लगा लें. कम से कम आधे घंटे तक पानी का स्पर्श मेंहदी में न हो इससे भी रंग चढ़ता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *