हाथों को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और नीलगिरी या मेहंदी का तेल जरूर लगाएं. यह तेल बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है. मेहंदी को आप जितना अधिक समय हाथों में लगाए रख सकते हैं लगाएं, लेकिन कम से कम 5 घंटे तक मेहंदी उसी तरह लगी रहने दें, उसे निकालें नहीं. मेहंदी जब हल्की-हल्की सूख जाए, तो उस पर नीबू और शकर का मिश्रण लगाएं, ताकि वह सूखने के बाद निकले नहीं. इस मिश्रण का प्रयोग मेहंदी को अपने स्थान पर चिपकाए रखने के लिए होता है.
मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इस पर बाम, आयोडेक्स, विक्स या सरसों का तेल लगा लें. यह सभी चीजें हथेली को गर्माहट देती हैं, जिससे मेहंदी का रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाता है. आप अगर चाहें तो मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ भी ले सकते हैं. शादियों में यह तरीका मेहंदी का गहरा करने के लिए अपनाया जाता है. इसके अलावा लोग मेहंदी पर तेल भी लगाते हैं.
मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक पारंपरिक और व्यवसायिक तरीका है, चूना जी हां, बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है. किसी भी कार्यक्रम या त्योहार पर मेहंदी लगाते समय ध्यान रखें कि कार्यक्रम से एक या दो दिन पहले ही मेहंदी लगाएं, ताकि उसका रंग सही समय पर गहरा हो जाए.
अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी अच्छी तरह से रचे, तो उसे सुखाने की जल्दी कभी न करें. जल्दी सूखने पर मेहंदी जल्दी निकलने भी लगेगी और रंग भी नहीं चढ़ सकेगा. इसलिए उसे प्राकृतिक तरीके से सूखने दें. पानी से कभी मेंहदी न धोए.निकालने से पहले तेल लगा लें. कम से कम आधे घंटे तक पानी का स्पर्श मेंहदी में न हो इससे भी रंग चढ़ता है.
.