डीडीए ने आर्किटेक्ट, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर और अर्बन डिजाइनर जैसे पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अच्छी बात यह है कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा से नहीं बल्कि सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा. यानी बिना कठिन परीक्षा दिए उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल सकता है.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 2 पद आर्किटेक्ट के लिए, 1 पद लैंडस्केप आर्किटेक्ट के लिए, 2 पद इंटीरियर डिज़ाइनर के लिए और 1 पद अर्बन डिजाइनर के लिए निर्धारित किए गए हैं.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Arch, B.Sc या M.Arch डिग्री होनी चाहिए. यानी केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने आर्किटेक्चर और डिजाइन से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त की हो.

डीडीए ने इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की है. यानी 35 साल तक के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. आर्किटेक्ट, लैंडस्केप आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर को 65,000 प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीं अर्बन डिज़ाइनर पद पर उम्मीदवारों को 50,000 से 65,000 प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की जरूरत नहीं है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सीधे वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इंटरव्यू की तारीख, स्थान और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर उपलब्ध है.
Published at : 23 Aug 2025 12:53 PM (IST)
नौकरी फोटो गैलरी
.