Recipe: खाने के साथ चाहिए कुछ चटपटा? घर पर बनाएं मसालेदार हरी मिर्च का अचार

Last Updated:

अगर आप तीखा खाने के शौकीन हैं और हर खाने के साथ कुछ चटपटा होना जरूरी लगता है, तो हरी मिर्च का अचार आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि इसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है. जानिए कैसे आप घर पर ही हरी मिर्च का मसालेदार अचार तैयार कर सकते हैं बिल्कुल देसी अंदाज में.

कुछ लोग तीखा खाने की काफी शौकीन होते हैं उनको खाने में हरी मिर्च या फिर लाल मिर्च खाना काफी पसंद होता है. जबकि हरी मिर्च खाने के स्वाद को बढ़ाती है, नुकसान भी नहीं देती. कुछ लोग हरी मिर्च का अचार खाना खाने के साथ खाना काफी पसंद करते हैं.

NEWS18

जो लोग हरी मिर्च का अचार खाना काफी पसंद करते हैं और हरी मिर्च का अचार घर में ही डालना चाहते हैं तो आज हम उन लोगों के लिए हरी मिर्च का अचार डालने की गजब की रेसिपी लेकर आए हैं.

NEWS18

सबसे पहले हरी मिर्च का अचार डालने के लिए हरी मिर्च का चयन करना होता है. अगर आप हरी मिर्च का अचार डाल रहे हैं तो उसमें गहरे हरे रंग की मिर्च जो की सबसे तीखी होती है उसको मार्केट से लेकर आए.

NEWS18

मार्केट से हरी मिर्च लाने के बाद उसे अच्छे से धोकर दो हिस्सों में काट दें. अगर आप 2 किलो हरी मिर्च का अचार डाल रहे हैं तो उसमें किस प्रकार से और कौन-कौन से मसाले का इस्तेमाल करना है, जरा ध्यान दें.

NEWS18

2 किलो हरी मिर्च का अचार डालने के लिए उसमें 400 ग्राम नमक, 50 ग्राम हल्दी, 80 ग्राम राई, 100 ग्राम मेथी, 30 ग्राम साबुत कलौंजी, 100 ग्राम सौंफ, 50 ग्राम गरम मसाला, 5 ग्राम हींग, 100 ग्राम धनिया और लगभग 80 ml सरसों का तेल डाल दें.

NEWS18

हरी मिर्च के अचार में ये सभी मसाले अच्छे से मिक्स करने के बाद सबसे पहले सरसों के तेल को गर्म करें. फिर जब तेल ठंडा हो जाए, तब उसे हरी मिर्च के अचार में डालकर अच्छे से मिला दें.

NEWS18

हरी मिर्च में सभी मसाले और तेल मिलाने के बाद इसे 20 दिन के लिए प्लास्टिक, स्टील या कांच के बर्तन में बंद करके रख दें.

NEWS18

20 दिन बाद हरी मिर्च का अचार खाने योग्य हो जाता है, और इसमें डाले गए मसाले इसके स्वाद को इतना खास बना देते हैं कि जब आप इसे खाने के साथ खाते हैं, तो यह स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है.

homelifestyle

Recipe: खाने के साथ चाहिए कुछ चटपटा? घर पर बनाएं मसालेदार हरी मिर्च का अचार

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *