नए अवतार में आ रहा है Realme 15 प्रो 5जी, डिज़ाइन देख आ जाएगी आपको किसी की याद

Last Updated:

Realme 15 Pro का Game of Thrones लिमिटेड एडिशन जल्द आ सकता है. जानें इसके डिजाइन, फीचर्स और खासियत के बारे में…

नए अवतार में आ रहा है Realme 15 प्रो 5जी, डिज़ाइन देख आ जाएगी आपको किसी की यादRealme 15 Pro का नया एडिशन आने वाला है.
रियलमी अपने पॉपुलर फोन रिअलमी 15 प्रो 5जी को नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोन का Game of Thrones लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, ये खास वेरिएंट किसी भी तरह के हार्डवेयर अपग्रेड के साथ नहीं आएगा और बदलाव सिर्फ डिज़ाइन और लुक्स में होंगे. Xpertpick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Realme 15 Pro 5G Game of Thrones L.E.’ नाम के स्मार्टफोन को मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है.

इसमें मॉडल नंबर RMX5101 दिया गया है, जो कि स्टैंडर्ड Realme 15 Pro की तरह है. इससे साफ है कि हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं होगा. फिलहाल, ये सिर्फ मलेशिया में लॉन्च के लिए अप्रूव हुआ है और बाकी बाजारों में लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

फोन में होंगे वही फीचर्स.
फीचर्स की बात करें तो, रियलमी 15 प्रो 5G में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन Android 15 आधारित Realme UI 6 पर चलता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए रियलमी के इस फोन में 7,000mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

नए अवतार में आ रहा है Realme 15 प्रो 5जी, डिज़ाइन देख आ जाएगी आपको किसी की याद

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *