रतलाम मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, जूनियर के काटे बाल, होगी जांच

Last Updated:

Ratlam News: रतलाम के मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नशे में धुत सीनियर छात्र जूनियर स्टूडेंट के हॉस्टल में पहुंचे. फिर यहां रैगिंग के नाम पर छात्र के बाल काट दिए गए.

रतलाम मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, जूनियर के काटे बाल, होगी जांचरतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बार रैगिंग के नाम पर फर्स्ट ईयर के एक छात्र के बाल काटने के आरोप लगे है. आरोप है कि नशे में धूत सेकंड ईयर के 2 छात्र मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट कि बिल्डिंग में दाखिल हुए. फिर रैगिंग का नाम लेते हुए फर्स्ट ईयर के एक छात्र के बाल काट दिए. रैगिंग की बात जैसे ही फैली मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. फौरन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिर पीड़ित छात्र के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले को एंटी रैगिंग कमेटी के सामने रखने की बात कही जा रही है. वहीं कॉलेज प्रबंधन भी इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को देने की तैयारी में है.

मालूम हो कि इसके पहले भी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर जूनियर स्टूडेंट्स पर जमकर थप्पड़ बरसाए गए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब रैगिंग के नाम पर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र के बाल काटने का ताजा मामला सामने आया है.

रैगिंग का वीडियो हुआ था वायरल
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स की रैगिंग का पहले भी मामला सामने आया था. रैगिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर्स, जूनियर स्टूडेंट्स को लाइन में खड़ा कर बाकायदा उन पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे थे. इतना ही नहीं, जब वार्डन को रैगिंग की शिकायत मिली और वह वहां गए तो उन पर कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंक दी थी.

रैगिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज में बवाल मच गया. बताया गया था कि जब रैगिंग हो रही थी, तब किसी जूनियर ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जूनियर स्टूडेंट ने इसे साक्ष्य बनाकर पूरे मामले की शिकायत कॉलेज की अनुशासन समिति से की थी. उसने कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली तक भी इस मामले को पहुंचाया था.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

रतलाम मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, जूनियर के काटे बाल, होगी जांच

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *