Last Updated:
रांची में किडनी के अच्छे डॉक्टरों में डॉक्टर ऐके वैद, डॉक्टर प्रज्ञा पंत, डॉ पंकज कुमार मिश्रा और डॉक्टर अमित कुमार प्रमुख हैं. ये सभी अनुभवी और विश्वसनीय हैं.
<strong>रांची: </strong>अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में किडनी के अच्छे डॉक्टर ढूंढ रहे हैं तो जिसमें सबसे पहला नाम डॉक्टर ऐके वैद का आता है. इन्होंने कई सारे किडनी ट्रांसप्लांट भी किया है, जिनमें कई सारे सक्सेसफुल केस हैं. किसी को अपने जीवन में किडनी की समस्या के बारे में पता चलता है तो सबसे पहले इन्हीं के पास जाता है. यह रांची के पारस हॉस्पिटल में बैठते हैं व बरियतू में उनका खुद का क्लिनिक है.

35 साल से अधिक एक्सपीरियंस होने की वजह से यह रोगी को देखकर ही भांप लेते हैं कि क्या समस्या है. उनके अनुभव के चलते मरीज के काफी विश्वसनीय डॉक्टर है.

इसके बाद नाम आता है डॉक्टर प्रज्ञा पंत का. जो कि रिम्स हॉस्पिटल में बैठती हैं. यहां पर तो मात्र ₹5 की पर्ची कटाकर आप दिखा सकते हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने के बाद वह शुरू से ही सरकारी संस्था से जुड़ी रही. ताकि गरीबों की सेवा काफी निम्न पैसे में ही हो जाए.

इन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ जैसे नामी मेडिकल हॉस्पिटल व कॉलेज से भी पढ़ाई की है और वहां पर सेवा देने के बाद अपने होमटाउन रांची आ गयी और यहां पर अब तक कई सारे मरीज को एकदम फिट करके उनके घर भेजा है. डायलिसिस से लेकर दवाई पर उनकी काफी बेहतरीन समझ है.

इसके बाद नाम आता है डॉ पंकज कुमार मिश्रा का. जो कि रांची के हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल में बैठते हैं. किडनी के मरीजों की जुबान पर इनका नाम तो होता ही है. इसका मुख्य कारण है यह मरीज के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं और अपने कुशल व्यवहार की वजह से मरीज के साथ तालमेल बैठक उनका इलाज करते हैं.

इसके बाद आपको आ जाना चाहिए रांची के बरियातू रोड स्थित डॉक्टर अमित कुमार के क्लीनिक में. इनकी क्लिनिक पर डायलिसिस से लेकर फिस्टुला बनाने की हर चीज की फैसिलिटी मौजूद है. डॉ अमित कुमार ने पीजीआई लखनऊ और पीएमसीएच पटना से पढ़ाई की है.

इनका खुद का क्लिक है. द किडनी क्लिनिक और लोग यहां पर एक बार आ जाते हैं तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती. चाहे फिस्टुला बनाना हो या डॉक्टर से दिखाना हो या दवाई लेना हो या किसी तरह का ब्लड टेस्ट या किया यूरीन टेस्ट कराना हो. यही कारण है कि सारा प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन यहां पर किडनी मरीजों को मिल जाता है.