रक्षाबंधन 2025: WhatsApp, Instagram और Facebook पर ऐसे भेजें राखी-थीम वाले स्टिकर्स और GIFs, लगाएं स्टोरी भी

आज, 9 अगस्त 2025, पूरे देश में रक्षाबंधन यानी राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस डिजिटल युग में त्योहार मनाने के तरीके भी बदल गए हैं. अब लोग सिर्फ आमने-सामने ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भी अपने जज़्बात शेयर करते हैं. Raksha Bandhan पर WhatsApp, Instagram और Facebook के ये स्टिकर्स और GIFs एक छोटा-सा लेकिन प्यारा तरीका हैं जिससे आप अपनी भावनाएं दूर बैठे अपने भाई-बहन तक पहुंचा सकते हैं. खासतौर पर WhatsApp, Instagram और Facebook पर लोग राखी-थीम वाले स्टिकर्स और GIFs का इस्तेमाल करके अपने मैसेज को और भी खास बना रहे हैं.

लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो भाई के साथ सिंपल फोटो लगा कर सिर्फ ‘Happy Rakshabandhan’ लिख देते हैं. लेकिन इस खास फेस्टिवल पर आपको भी कुछ खास अंदाज़ में स्टोरी लगानी चाहिए. आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरि कैसे लगाया जाता है.

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें और उस चैट को ओपन करें जिसमें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.

-फिर मैसेज बॉक्स के बाईं ओर बने emoji आइकन पर टैप करें.

-नीचे दिए गए स्टिकर आइकन को चुनें और फिर ऊपर की तरफ दिख रहे प्लस (+) आइकन पर टैप करें.

-अब आपको स्टिकर स्टोर खुल जाएगा. यहां सर्च बार में ‘Rakhi’ या ‘Raksha Bandhan’ टाइप करें. आपके सामने कई स्टिकर पैक दिखाई देंगे. अपनी पसंद का पैक चुनकर डाउनलोड बटन पर टैप करें.

-डाउनलोड होने के बाद चैट पर वापस जाएं, स्टिकर आइकन दबाएं और अपना पसंदीदा राखी स्टिकर भेज दें.

Instagram Stories और DMs में Rakhi GIFs
Instagram पर आप अपनी स्टोरी या डायरेक्ट मैसेज में राखी-थीम वाला GIF लगा सकते हैं.

-इसके लिए Instagram खोलें और स्क्रीन पर राइट स्वाइप करके कैमरा ओपन करें. अब आप चाहें तो फोटो क्लिक करें या गैलरी से कोई फोटो अपलोड करें.

-ऊपर दिए गए स्टिकर आइकन पर टैप करें और GIF सर्च बार में ‘Rakhi’ या ‘Raksha Bandhan’ लिखें. आपके सामने कई रंग-बिरंगे GIFs और स्टिकर्स आ जाएंगे. अपनी पसंद का GIF चुनकर स्टोरी पर लगाएं और फिर उसे शेयर कर दें. चाहें तो इसे डायरेक्ट मैसेज के जरिए भी भेज सकते हैं.

Facebook पोस्ट और Messenger में Rakhi Stickers
फेसबुक पर भी राखी की शुभकामनाएं भेजना आसान है. इसके लिए Facebook ऐप खोलें और एक नया पोस्ट या स्टोरी बनाना शुरू करें. अब स्टिकर या GIF आइकन पर टैप करें और ‘Rakhi’ या ‘Raksha Bandhan’ सर्च करें. अपनी पसंद का GIF या स्टिकर चुनें और उसे पोस्ट या स्टोरी में जोड़ दें. इसके बाद इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर दें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *