Rakshabandhan 2025: सोने-चांदी की राखियों से सजा रीवा का सराफा बाजार, यहां मिल रही है एक से बढ़कर एक वैरायटी, रेट भी बहुत कम

Last Updated:

Raksha Bandhan 2025: अगर आपको चांदी की राखी के सुंदर-सुंदर डिजाइन की खरीदारी करनी है, तो आपके लिए रीवा का बाजार एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की राखी आपको इस बाजार में बिकती दिख जाए…और पढ़ें

Gold-Silver Rakhi: रक्षाबंधन को लेकर रीवा का सर्राफा बाजार इन दिनों रंग-बिरंगी और कीमती राखियों से गुलजार है. पिछले साल की तुलना में इस साल सोने-चांदी की कीमतों में 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन भाई-बहन के प्यार का त्योहार इससे अछूता है. यही वजह है कि इस बार पारंपरिक धागों के साथ-साथ मंहगाई के बाबजूद सोने-चांदी की राखियों की बिक्री में जबरदस्त देखने को मिल रहा है.

फोर्ट रोड स्थित एक ज्वैलर्स बताते हैं कि चांदी की राखियां 200 से 2000 रुपये और सोने की राखियाँ 20,000 से 50,000 रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हैं. बताया जाता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की कीमत में लगभग 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 21,000 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसलिए इस बार बाजार में कम खरीदारी कर रहे है ग्राहक.

मार्केट में सोने-चांदी की राखियों का ट्रेंड
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की राखियां बहनों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही हैं. इस बार सोने-चांदी की राखियों में ब्रो, भाई, वीरा जैसे शब्दों के साथ-साथ बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी बनाई जा रही हैं. ज्वैलर्स बताते हैं कि हम लोगों ने बहनों की राखी को खास बनाने के सस्ती और महंगी दोनो तरह की राखियां बाजार में ले कर आए हैं. रीवा के सर्रफा व्यापारीे ने बताया कि राखी के लिए आकर्षक चांदी की राखियों की 50% मांग है. बहनें अपनी पसंदीदा राखियाँ खरीद रही हैं मगर बजट को ध्यान में रखकर.

लोगों की पसंद बनी ये ट्रेंडी राखियां
इस बार राखियों में गणपति, ओम, स्वास्तिक और रुद्राक्ष से जुड़ी थीम काफी पसंद की जा रही हैं. इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड राखियों का चलन भी बढ़ा है, जिसमें भाई का नाम या राशि उकेरी जा सकती है. व्यापारियों के अनुसार, रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, भावनाओं का प्रतीक है. यही वजह है कि दाम चाहे जो भी हों, बहनें इस दिन को खास बनाने से पीछे नहीं हटतीं. रीवा के सर्राफा व्यापारी कहते हैं कि राखियों का कारोबार थोड़ धीमा है पिछली बार की अपेक्षा लेकिन राखियों के नए-नए डिजाइनों की मांग बढ़ी है. अब बहनें अपने भाई के साथ-साथ भाभी को भी चांदी की राखियां बांध रही हैं.

homemadhya-pradesh

रीवा में सोने-चांदी की राखियों से सजा सराफा बाजार, रेट भी बहुत कम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *