Last Updated:
Adulterated Sweets Side Effects: त्योहारों पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है. इन मिठाइयों में सिंथेटिक कलर्स, अत्यधिक स्वीटनर्स समेत कई चीजें मिलाई जाती हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर फिजीशियन डॉ. अनिल बंसल ने News18 को बताया कि त्योहारों पर नकली मिठाइयां खूब बेची जाती हैं. इन मिठाइयों में कई तरह के केमिकल्स, ज्यादा फूड कलर्स, सिंथेटिक स्वीटनर्स, नकली दूध, ग्लूकोज सीरप जैसी चीजें मिलाई जाती हैं. किस मिठाई में क्या मिलाया जाता है, यह बताना मुश्किल है, लेकिन मिलावट में इस्तेमाल की जाने वाली अधिकतर चीजें सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती हैं. नकली मिठाइयों को टेस्टी और कलरफुल बनाने के लिए भी कई चीजें मिलाई जाती हैं. कुल मिलाकर नकली मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक होती हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो नकली मिठाइयों का लंबे समय तक सेवन करने से कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है. जो लोग डायबिटीज, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और पेट की बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें त्योहार पर मिलने वाली मिठाइयां खाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से उनकी कंडीशन बिगड़ सकती है और गंभीर नुकसान हो सकता है. नकली मिठाइयां खाने से आपके शरीर के अंदर टॉक्सिक एलीमेंट्स जमा हो सकते हैं. ऐसे में बाजार की मिठाइयां खाने से बचना चाहिए और लोगों को त्योहार पर घर पर मिठाई बनानी चाहिए. घर पर बनी मिठाइयां बाजार के मुकाबले सेफ होती हैं.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें