Last Updated:
Raksha Bandhan Traditional Dress Ideas: रक्षा बंधन(9 अगस्त) का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का जश्न ही नहीं, बल्कि अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज में पहनने का मौका भी होता है. अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के ये ट्रेडिशनल लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं. इनके हर लुक में है मॉर्डन टच, जो खासतौर पर Gen Z गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है.
Raksha Bandhan Outfit ideas for Women: रक्षाबंधन के लिए आलिया भट्ट का यह क्लासिक सिल्क साड़ी लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. ग्रीन-गोल्ड कॉम्बिनेशन वाली यह साड़ी ट्रडिशनल के साथ-साथ फ्रेश वाइब भी देती है. डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज़, झुमके और सिंपल गोल्ड रिंग्स इस लुक को एलीगेंट बना रहे हैं. उनका मेकअप मिनिमल है, सिर्फ रोज़ी टिंट और शार्प ब्रोज़ के साथ ग्लोइंग स्किन. स्लीक बन में गजरे का टच पूरे हेयरस्टाइल को क्लासिक बना देता है. Gen Z गर्ल्स के लिए यह लुक सादगी और स्टाइल का खूबसूरत मेल है, जो पारंपरिक मौकों पर अलग नजर आने के लिए एकदम सही है.

आलिया भट्ट का यह रेड एंड पिंक साड़ी लुक रक्षा बंधन जैसे फेस्टिवल के लिए एक बोल्ड और स्टाइलिश चॉइस है. सिंपल सिफॉन फैब्रिक में दो टोन साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ इसे मॉडर्न टच देता है. मेकअप की बात करें तो काजल वाला हैवी आईज़, न्यूड लिप्स और छोटी काली बिंदी इसे क्लासिक एथनिक वाइब देती है. साइड पार्टेड सॉफ्ट वेवी हेयर स्टाइल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है. सिल्वर झुमके और स्टेटमेंट रिंग इसके साथ परफेक्ट जा रहे हैं. अगर आप ट्रडिशनल में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो यह लुक जरूर ट्राई करें.

रक्षा बंधन जैसे त्योहार पर अगर आप रिच और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आलिया का यह लहंगा लुक आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.आलिया भट्ट का यह गोल्डन एम्ब्रॉएडरी लहंगा काफी एलिगेंट फील दे रहा है. नेट और ज़री वर्क वाले इस आउटफिट में उन्होंने वी नेक और स्लीलेस ब्लाउज को स्टाइलकिया है. मिनिमल मेकअप, न्यूड टोन लिप्स और हाइलाइटेड स्किन लुक को सॉफ्ट बनाते हैं. बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला रखा गया है, जो पूरी स्टाइल को बैलेंस करता है. माथा पट्टी और लंबे झुमके इसे कंप्लीट एथनिक लुक दे रहे हैं.

अगर आप रक्षा बंधन पर ग्रेस के साथ ग्लैम लुक भी चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह शिमरी पिंक साड़ी लुक परफेक्ट होगा. साड़ी का फिटिंग स्टाइल और सॉफ्ट फेब्रिक इसे मॉडर्न अपील देता है, वहीं स्लीवलेस ब्लाउज़ से इसमें एलिगेंस बना रहता है. मेकअप मिनिमल और पिंक टोन में है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है. उन्होंने बालों को ट्विस्ट बन में बांधकर क्लासिक जूलरी के साथ पेयर किया है. खासतौर पर नेकलेस इस पूरे लुक का हाईलाइट है. अगर आप फेस्टिव में शाइनी लेकिन सटल कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए आइडियल है.

रक्षा बंधन के मौके पर अगर आप कुछ अलग हटकर साड़ी ड्रिप करने की सोच रही हैं तो महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी पहनें. आलिया भट्ट का यह ब्राइट ऑरेंज-पिंक साड़ी लुक रक्षाबंधन पर कलरफुल और ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को उन्होंने हॉट पिंक बॉर्डर और एम्ब्रॉएडरी वाले डीप नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है. बालों को स्लीक बन में सेट कर उन्होंने मॉडर्न क्लास का टच दिया है. खूबसूरत एमरल्ड झुमके और स्टेटमेंट रिंग्स इस लुक को और भी रॉयल बना रहे हैं. मिनिमल मेकअप और न्यूड लिप शेड्स इस ब्राइट आउटफिट को बैलेंस रखते हैं. अगर आप इस राखी पर कलरफुल और एथनिक दिखना चाहती हैं, तो आलिया का यह लुक जरूर ट्राई करें.(Image Credit: Instagram-aliabhatt)
.