Last Updated:
Raksha Bandhan Celebration: रक्षाबंधन अब सिर्फ भारत का त्योहार नहीं रहा, बल्कि दुनियाभर में इसे मनाया जाने लगा है. बहन-भाई दुनिया के किसी भी कोने में हों, उनके रक्षा की डोर एक-दूसरे से बंधी रहती है. इस बार रक्ष…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रक्षाबंधन अब ग्लोबल फेस्टिवल बन गया है.
- नेपाल में रक्षाबंधन को जनै पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं.
- अमेरिका में रक्षाबंधन पर मेले और कार्यक्रम आयोजित होते हैं.
नेपाल में जनै का खास महत्व
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. यहां हिंदू आबादी ज्यादा है इसलिए इस देश में रक्षाबंधन को “जनै पूर्णिमा” के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ब्राह्मण वर्ग के लोग ‘जनै’ यानी जनेऊ नाम का पवित्र धागा बदलते हैं. वहीं बहनें भाई की कलाई पर और घर के छोटे बड़े सदस्यों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हैं. यहां रक्षाबंधन न सिर्फ एक पारिवारिक त्योहार है, बल्कि धार्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग भगवान शिव के मंदिर जाकर उनकी पूजा भी करते हैं.
मॉरीशस एक ऐसा देश है जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग बसे हुए हैं. 2022 की जनगणना के अनुसार यहां 47.9% आबादी हिंदू है. ये प्रवासी भारतीय यहां बहुत धूमधाम से रक्षाबंधन मनाते हैं. बहनें पारंपरिक पोशाक में सजकर भाइयों को तिलक करती हैं, राखी बांधती हैं और मिठाइयों से मुंह मीठा कराती हैं. इस देश में स्कूल और संस्थानों में भी रक्षाबंधन पर खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
खाड़ी देशों में काम करने वाले लोग अपने भाई-बहनों को राखी भेजकर ये त्योहार मनाते हैं (Image-Canva)
अमेरिका में भाई-बहन के पर्व की धूम
अमेरिका एक ऐसा देश है जहां हर साल भारतीय भारी संख्या में पढ़ने या नौकरी करने के लिए जाते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवाली या होली की तरह अब रक्षाबंधन का त्योहार भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां रहने वाले भारतीय परिवार न केवल अपने घरों में बल्कि सामूहिक रूप से मंदिरों और कल्चरल सेंटर्स में भी रक्षाबंधन मनाते हैं. कई जगह तो राखी पर मेले या कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जहां भारतीय मूल के बच्चे राखी के महत्व को समझते हैं और विदेशी दोस्तों को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश देते हैं.
यूनाइटेड किंग्डम में भी भारतीय समुदाय के लोग अधिक संख्या में बसे हुए हैं. लंदन, वेम्बली समेत कई जगहों पर रक्षाबंधन पर दुकानों पर राखियां सजी हुई दिखती हैं. यहां भाइयों तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या डाक सेवा के जरिए राखी पहुंच जाती है. यूके में कई हिंदू मंदिर हैं जहां रक्षाबंधन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पूजा और हवन भी कराया जाता है. इस दिन यहां कई तरह की भारतीय मिठाइयां भी देखने को मिलती हैं.
कनाडा में अपनेपन का एहसास
कनाडा में पंजाब और गुजरात के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. यहां के लोग भले ही भारत से दूर रहें लेकिन हर भारतीय त्योहार को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन मेले, मिलन समारोह, पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. स्कूलों में राखी कॉम्पिटिशन रखा जाता है. लोग नए-नए कपड़े पहनकर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. वहीं जिनकी बहनें या भाई भारत में हैं, वह वर्चुअल माध्यम से इस त्योहार को मनाते हैं.
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें
.