Raksha Bandhan 2025 Wishes: रक्षाबंधन को बनाएं और भी स्पेशल, भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें ये प्यारे से मैसेज

Last Updated:

Raksha Bandhan 2025 Wishes: कल यानी 9 अगस्त दिन शनिवार को भाई बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. बहनें साल भर इस त्योहार का इंतजार करती हैं ताकि भाई की कलाई पर राखी बांध सकें. बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इस खास मौके पर आप अपने भाई या बहन को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

खुशियों को प्यारे भाई पर वार देती है. बहन तो जिंदगी भर बस प्यार देती है. लड़ते हैं दोनों बिना बात एक-दूसरे से राखी की डोर उनके रिश्ते को करार देती है.

सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना.मेरी सारी खुशियां तुमसे, आज मुझे तुमसे ये कहना.

सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना. मेरी सारी खुशियां तुमसे, आज मुझे तुमसे ये कहना.

रेशम की डोरी, घेवर की मिठास.बहन-भाई के रिश्ते में, न पड़े कभी खटास.

रेशम की डोरी, घेवर की मिठास. बहन-भाई के रिश्ते में, न पड़े कभी खटास.

चाहे दुख हो या सुख हो, एक-दूसरे को हमेशा साथ खड़ा पाया.बहन ने राखी बांधी भाई की कलाई पर, दोनों ने एक-दूजे का साथ हमेशा निभाया.

चाहे दुख हो या सुख हो, एक-दूसरे को हमेशा साथ खड़ा पाया. बहन ने राखी बांधी भाई की कलाई पर, दोनों ने एक-दूजे का साथ हमेशा निभाया.

सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना.मेरी सारी खुशियां तुमसे, आज मुझे तुमसे ये कहना.

सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना. मेरी सारी खुशियां तुमसे, आज मुझे तुमसे ये कहना.

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार.रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार.

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार. रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार.

चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो.कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में कभी एक दूसरे से दूर हो.

चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में कभी एक दूसरे से दूर हो.

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में.

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में.

homedharm

Raksha Bandhan 2025 Wishes: भाई-बहन ये मैसेज भेज रक्षाबंधन को बनाएं और भी खास

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *