Last Updated:
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर्व इस बार 9 अगस्त को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा, जिसे लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बच्चों की राखियों की खूब वैरायटी हैं.
रक्षाबंधन त्यौहार पर बाजार सज चुका है. खरीदी के लिए बहनों की भीड़ सड़कों में उमड़ आई है. जहां उत्साह का माहौल बन गया है. भाई-बहन के प्रेम और स्नेह के इस प्रतीक का त्यौहार को लेकर आकर्षक राखियों की बिक्री शुरू हो गई है.

राखी खरीद रहीं बहन अंजली यादव ने बताया अच्छी-अच्छी डिजाइनों की राखियां बाजार में मौजूद है. रेशम के धागे, मोती जड़ी वाली राखियां की डिजाइन काफी अच्छी हैं. छोटे रुद्राक्ष वाली राखियां काफी पसंद आ रही हैं.

उन्होंने बताया बाजार में राखियों का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बाजार में फैमिली पैक राखी, स्टोन जड़ित राखी, मोती वाली राखी सहित भैया-भाभी के लिए लुंबा राखी की वैरायटी बाजार में ट्रेंड कर रही हैं.

बच्चों के लिए भी बाजार में कार्टून वाली राखियों की भरमार है. जिसमें डोरेमोन, छोटा भीम, मोटू पतलू सहित अन्य राखियां मैंने अपने छोटे-छोटे भाइयों के लिए खरीद रही हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए लाइट वाली राखियों का चलन भी इस बार देखने को मिल रहा है.

जबकि राखी के अलावा बाजार में सफेद रुमाल की डिमांड ज्यादा ह., बहनें बड़े भाईयों के लिए कॉटन के सफेद रुमाल की खरीदी कर रही हैं, जबकि छोटे भाइयों के लिए कलर फुल रुमाल खरीदे जा रहे हैं.

बहनों का कहना है डिजाइन से ज्यादा धागे की मजबूती को भी देखा जा रहा है. जहां मजबूती और डिज़ाइन देखकर बहनें राखी खरीद रहीं हैं. लाल और पीले रंग के धागे की राखियां शुभ मानी जाते हैं. ऐसी राखियां पहली पसंद बहनों के लिए होती हैं.

लिहाजा जबलपुर के हर इलाकों में राखियां की दुकान सज चुकी हैं. लेकिन बड़ी संख्या में महिलाओं की पहली पसंद का बाजार बड़ा फुहारा होता है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं इस मार्केट में पहुंचती हैं. इसके अलावा गोरखपुर, अधारताल, रामपुर, गढ़ा सहित रांझी के मार्केट राखियों से सज चुके हैं.
.