Last Updated:
जोधपुर में रक्षाबंधन की रौनक इस बार और भी खास है, क्योंकि बाजारों में राखी के आकार की मिठाइयां छा गई हैं. बहनें इन आकर्षक और स्वादिष्ट मिठाइयों को खरीदकर भाइयों के लिए घर ले जा रही हैं.
जोधपुर बाजारों में राखी आकार की मिठाइयों की खास रौनक अगर बात करें इस बार की मिठाइयों की, तो जोधपुर के बाजारों में इस बार कुछ बेहद खास और आकर्षक मिठाइयों की धूम है. खासतौर पर बहनों के लिए तैयार की गई राखी के आकार की मिठाइयाँ लोगों को खूब लुभा रही हैं. ये मिठाइयाँ न केवल दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि स्वाद में भी उतनी ही लाजवाब हैं.
राखी के बाद मिठास भरे रिश्ते की खास मिठाई राखी बांधने के बाद जब बहन अपने भाई को यह विशेष मिठाई खिलाती है, तो वह पल एक अलग ही मिठास से भर जाता है. न सिर्फ मिठाई, बल्कि उस रिश्ते में भी एक गहराई और अपनापन जुड़ता है। भाई-बहन दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक होती है.
रक्षाबंधन पर मिठास का नया स्वाद इन विशेष मिठाइयों ने न केवल बाजारों में रंग भर दिए हैं, बल्कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व को और भी खास बना दिया है. ये मिठाइयां न केवल एक परंपरा को निभाने का जरिया बन रही हैं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने का माध्यम भी साबित हो रही हैं. इस बार की रक्षाबंधन की मिठास, इन विशेष राखी आकार की मिठाइयों के साथ, हर घर में एक नई उमंग और खुशी लेकर आई है.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
.