लाखों की राखी ने मचाई धूम, खरीदने वालों से ज्यादा दीदार करने वालों की भीड़

Last Updated:

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस पर्व की रौनक बढ़ाने के लिए बाजारों में राखियों की बहार आ गई है. जहां रंग-बिरंगी और पारंपरिक राखियां सजी हुई हैं, वहीं कुछ खास और अनोखी राखियां भी हैं जिनकी कीमत लाखों और हजारों रुपए तक पहुंचती है, जो देख हर कोई हैरान रह जाता है.

सोने-चांदी और डायमंड वाली इन राखियों की चर्चा भी अब हर तरफ होने लगी है. इसे खरीदने वाले कम और देखने वाले ज्यादा हैं. इन खूबसूरत डिजाइनर राखियों की कीमत आपके भी होश उड़ा देंगी.

सबसे महंगी राखी

बाजार में इस बार डायमंड वाली राखी भी देखने को मिल रही है. शहर के बड़े सर्राफा व्यापारी रतनदीप ज्वेलर्स के यहां आपको सोने के चेन पर जड़े डायमंड वाली खूबसूरत राखियां देखने को मिलेंगी. इन राखियों की कीमत करीब 2 लाख 34 हजार रुपये है. 

सोने वाली राखियों की भी डिमांड

वहीं, इसकी शुरुआती रेंज लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, इस बार बाजार में सोने की राखियां भी खूब लोकप्रिय हैं. इन राखियों की कीमत 40 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये तक है. 

गुलाबी मीनाकारी वाली राखियां

सोने और डायमंड के अलावा, बनारस के गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों ने इस बार चांदी पर गुलाबी मीनाकारी का रंग भरकर बेहद खूबसूरत राखियां तैयार की हैं. इन राखियों की शुरुआती कीमत हजारों रुपये में होती है, जो सस्ते और स्टाइलिश विकल्प के रूप में लोगों को पसंद आ रही हैं.

गुलाबी मीनाकारी राखी

गुलाबी मीनाकारी के आर्टिजन रोहन विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार गुलाबी मीनाकारी की सबसे महंगी राखी की कीमत 16 हजार रुपये है. ये राखियां कई अलग-अलग डिजाइन में तैयार की गई हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक शैली का अनूठा संगम प्रस्तुत करती हैं.

400 साल पुरानी है कलाकारी

बताते चलें कि गुलाबी मीनाकारी वाराणसी की 400 साल से अधिक पुरानी कलाकारी है. मुगल काल के दौरान मुगल महारानियां भी इस कला से बने ज्वेलरी की खूबसूरती की दीवानी हुआ करती थीं. यह परंपरा आज भी बनी हुई है और वाराणसी के कारीगर इस कला को निखारकर नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं.

homelifestyle

लाखों की राखी ने मचाई धूम, खरीदने वालों से ज्यादा दीदार करने वालों की भीड़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *