आगर मालवा जिले में शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को रात में हुई झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। रात करीब पौने 9 बजे शुरू हुई बारिश ने ना केवल मौसम को खुशनुमा बना दिया, बल्कि सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की गति भी धीमी पड़ गई।
.
सुसनेर क्षेत्र में 13 दिन से बारिश नहीं होने के कारण किसान और आमजन परेशान थे। ऐसे में डेढ़ घंटे तक हुई जोरदार बारिश से उन्हें कुछ सुकून मिला है। हालांकि, जिले में अभी तक कुल 21.5 इंच ही बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है।
बारिश की इस कमी के चलते किसानों की चिंता और बढ़ गई है। खेतों में खड़ी फसलें सूखे के कारण संकट में हैं। दिन में पड़ रही तेज धूप और लगातार बढ़ती उमस ने उनकी परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। किसान अब अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनकी फसलों को बचाया जा सके।
.