Last Updated:
QS Asia University Rankings 2026: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2026 की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. चीन की यूनिवर्सिटी को पछाड़ते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग ने पहले पायदान पर बनाई है. जबकि भारत के टॉप 10 में से 7 आईआईटी की रैंकिंग गिर गई है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन बना एशिया का नंबर वन संस्थान?
QS Asia University Rankings 2026: हर साल की तरह इस बार भी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2026 आई है और इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग नंबर 1 पर पहुंच गई है. ये पहली बार है जब हॉन्गकॉन्ग की कोई यूनिवर्सिटी टॉप पर आई, लेकिन भारत के लिए बुरी खबर ये है कि हमारे टॉप 10 में से 9 इंस्टीट्यूट्स खासकर 7 IIT की रैंकिंग गिर गई है और चीन, सिंगापुर, मलेशिया, साउथ कोरिया की यूनिवर्सिटीज रिसर्च, फैकल्टी और इंटरनेशनल कनेक्शन में हमसे आगे निकल गई हैं.आइए जानते हैं कि समझते हैं कि क्या हुआ, कौन टॉप पर है, और भारत के संस्थान कहां हैं?
टॉप 10 में कौन-कौन?
इस साल टॉप 10 में हॉन्गकॉन्ग, चीन और सिंगापुर का दबदबा है. यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग पहली बार नंबर 1 पर है. चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर खिसक गई है जो पिछले साल नंबर 1 थी. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS)और सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU)संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. चीन की फुडान यूनिवर्सिटी पांचवें, हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छठे, चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग और सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग दोनों को संयुक्त रूप से सातवां स्थान, चीन की सिंगहुआ यूनिवर्सिटी नौवें और हॉन्गकॉन्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी दसवें स्थान पर है. खास बात ये है कि टॉप 10 में 5 यूनिवर्सिटीज हॉन्गकॉन्ग की हैं. जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
क्या है भारत के संस्थानों का हाल?
भारत के टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स में से 9 की रैंक गिरी है हालांकि उनके स्कोर बढ़े हैं. इसका मतलब है कि इस मामले में दूसरे देशों के संस्थान तेजी से आगे निकले हैं.भारत का नंबर 1 इंस्टीट्यूट IIT दिल्ली इस साल एशिया रैंकिंग में खिसककर 59वें स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले साल 44वें स्थान पर था. यह 15 रैंक नीचे आया है.IIT बॉम्बे की रैंकिंग 48वें से फिसलकर 71वें स्थान पर पहुंच गई है यानी इसकी रैंकिंग 23 रैंक नीचे खिसकी है. इसी तरह IIT मद्रास, कानपुर, खड़गपुर की रैंकिंग में भी गिरावट आई है.अच्छी खबर सिर्फ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लिए है जिसकी रैंकिंग 120वें से सुधरकर 109वें स्थान पर पहुंच गई है.
कौन से देश सबसे आगे?
इस साल 1,500 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज को जांचा गया जिनमें 550 से ज्यादा नई एंट्रीज आईं.सबसे ज्यादा 395 चीन की, भारत की 294, जापान की 146 और साउथ कोरिया की 103 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं.इस मामले में चीन सबसे आगे है और हॉन्गकॉन्ग ने धमाकेदार परफॉर्मेंस की है.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
.