Last Updated:
Vladimir Putin News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के गिने-चुने शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं. वे जब भी किसी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो सिक्योरिटी का पूरा लाव-लश्कर होता है. स्पेशल फोर्स से ले…और पढ़ें

‘एक्सप्रेस यूएस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सूटकेस पुतिन की विदेशी यात्राओं का नियमित हिस्सा है. इसका उद्देश्य केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि गोपनीयता भी है. दरअसल, रूसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसओ) पुतिन के शारीरिक अपशिष्ट—मल और मूत्र—को विशेष पैकेटों में इकट्ठा कर मास्को वापस ले जाती है. ऐसा इसलिए ताकि विदेशी खुफिया एजेंसियां उनके जैविक अपशिष्ट का विश्लेषण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में गुप्त जानकारी न निकाल सकें.
नई बात नहीं
हेल्थ को लेकर कयासबाजी
72 साल के पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं. साल 2022 से लेकर अब तक मीडिया में लगातार रिपोर्टें सामने आई हैं कि उन्हें पार्किंसंस जैसी बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. नवंबर 2024 में कजाकिस्तान के अस्ताना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन के पैरों में झटके देखे गए, जिसे विशेषज्ञों ने न्यूरोलॉजिकल विकार का संकेत बताया. वर्ष 2023 में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बैठक के दौरान भी कैमरों ने उन्हें अनियंत्रित हरकतें करते हुए कैद किया था. हालांकि, क्रेमलिन ने बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन किया है.
निजी सतर्कता
मल सूटकेस का यह मामला विश्व नेताओं के सुरक्षा तंत्र की व्यापक और कभी-कभी असामान्य प्रकृति को उजागर करता है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शामिल पुतिन इस बात को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं कि उनकी निजी जानकारी (चाहे वह कितनी ही मामूली क्यों न हो) दूसरों के हाथ न लगे. अलास्का शिखर सम्मेलन में यह सूटकेस भले ही पर्दे के पीछे रखा गया हो, लेकिन इसकी मौजूदगी ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की दुनिया में सुरक्षा और गोपनीयता के नए आयाम को सामने ला दिया.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
.