पुतिन की पॉटी भी बेशकीमती…बॉडीगार्ड साथ लेकर चलते हैं खास ‘पात्र’

Last Updated:

Vladimir Putin News: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दुनिया के गिने-चुने शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं. वे जब भी किसी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो सिक्‍योरिटी का पूरा लाव-लश्‍कर होता है. स्‍पेशल फोर्स से ले…और पढ़ें

पुतिन की पॉटी भी बेशकीमती...बॉडीगार्ड साथ लेकर चलते हैं खास 'पात्र'Vladimir Putin News:रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को लेकर खास जानकारी सामने आई है.
Vladimir Putin News: अंतरराष्ट्रीय राजनीति की चमक-धमक और कैमरों की रोशनी के बीच कई बार ऐसे दृश्य भी छुपे होते हैं, जिनके बारे में आम लोगों को शायद ही जानकारी होती है. साल 2025 के अलास्का शिखर सम्मेलन के दौरान जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने मिले. इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एक अजीब लेकिन अहम पहलू सामने आया – एक विशेष सूटकेस. इस खास सूटकेस में दस्तावेज या हथियार नहीं, बल्कि राष्ट्रपति पुतिन का मल एकत्र कर सुरक्षित ले जाया जाता है.

‘एक्सप्रेस यूएस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सूटकेस पुतिन की विदेशी यात्राओं का नियमित हिस्सा है. इसका उद्देश्य केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि गोपनीयता भी है. दरअसल, रूसी फेडरल सिक्‍योरिटी सर्विस (एफएसओ) पुतिन के शारीरिक अपशिष्ट—मल और मूत्र—को विशेष पैकेटों में इकट्ठा कर मास्को वापस ले जाती है. ऐसा इसलिए ताकि विदेशी खुफिया एजेंसियां उनके जैविक अपशिष्ट का विश्लेषण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में गुप्त जानकारी न निकाल सकें.

नई बात नहीं

फ्रांसीसी प्रकाशन पेरिस मैच की एक खोजी रिपोर्ट में पहले भी खुलासा हुआ था कि यह प्रथा नई नहीं है. साल 2017 में पुतिन की फ्रांस यात्रा और 2019 में सऊदी अरब दौरे के दौरान भी यह व्यवस्था लागू की गई थी. सूटकेस को हमेशा विशेष अंगरक्षकों के हवाले रखा जाता है और यह पुतिन की ‘पर्सनल सिक्योरिटी बबल’ का हिस्सा बन चुका है. पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी रेबेका कॉफलर ने फॉक्स न्यूज से कहा कि पुतिन का यह डर निराधार नहीं है. कॉफलर ने कहा, ‘जैविक अपशिष्ट से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य, जेनेटिक स्थिति और संभावित बीमारियों के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. पुतिन जैसी हस्ती के मामले में यह संवेदनशील जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन जाती है.’

हेल्‍थ को लेकर कयासबाजी

72 साल के पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं. साल 2022 से लेकर अब तक मीडिया में लगातार रिपोर्टें सामने आई हैं कि उन्हें पार्किंसंस जैसी बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. नवंबर 2024 में कजाकिस्तान के अस्ताना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन के पैरों में झटके देखे गए, जिसे विशेषज्ञों ने न्यूरोलॉजिकल विकार का संकेत बताया. वर्ष 2023 में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बैठक के दौरान भी कैमरों ने उन्हें अनियंत्रित हरकतें करते हुए कैद किया था. हालांकि, क्रेमलिन ने बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन किया है.

निजी सतर्कता

मल सूटकेस का यह मामला विश्व नेताओं के सुरक्षा तंत्र की व्यापक और कभी-कभी असामान्य प्रकृति को उजागर करता है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शामिल पुतिन इस बात को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं कि उनकी निजी जानकारी (चाहे वह कितनी ही मामूली क्यों न हो) दूसरों के हाथ न लगे. अलास्का शिखर सम्मेलन में यह सूटकेस भले ही पर्दे के पीछे रखा गया हो, लेकिन इसकी मौजूदगी ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की दुनिया में सुरक्षा और गोपनीयता के नए आयाम को सामने ला दिया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homeworld

पुतिन की पॉटी भी बेशकीमती…बॉडीगार्ड साथ लेकर चलते हैं खास ‘पात्र’

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *