Last Updated:
How to clean toilet with garlic juice: लहसुन में मौजूद एलिसिन यौगिक बैक्टीरिया और फंगस को मारने में सक्षम है. टॉयलेट सीट पर कुचला हुआ लहसुन रातभर रखें या लहसुन का रस स्प्रे करें. यह तरीका केमिकल-फ्री और स्वास्थ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लहसुन में एलिसिन बैक्टीरिया और फंगस को मारता है.
- लहसुन की कली कुचलकर रातभर टॉयलेट सीट पर रखें.
- लहसुन का रस स्प्रे करने से टॉयलेट साफ होता है.
लहसुन दूर कर देगा बदबू
लहसुन में ‘एलिसिन’ नामक एक यौगिक होता है, जो लहसुन को उसकी विशिष्ट गंध प्रदान करता है. यह एलिसिन यौगिक बैक्टीरिया और फंगस को मारने की क्षमता रखता है. इसके बैक्टीरिया‑रोधी और कवक‑रोधी गुणों के कारण यह आपके बाथरूम या शौचालय को साफ़ रखने में कारगर साबित हो सकता है. शौचालय को साफ करने के लिए इन दो तरीकों से करें लहसुन का इस्तेमाल.
1. एक लहसुन की कली को कुचलकर रात भर टॉयलेट सीट पर रखें दें. रात में इस काम को करें ताकि इसका उपयोग कम होने से लहसुन का असर बेहतर तरीके से होगा. सुबह उठते ही सीट को अच्छी तरह से धो दें. ऐसा करने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और सीट स्वच्छ रहती है.
लहसुन से टॉयलेट साफ करने का ये तरीका ट्राई करके देखिए. सप्ताह में दो बार प्रयोग करें. ऐसा करने से न केवल बैक्टीरिया पूरी तरह खत्म हो जाते हैं, बल्कि सीट पर पड़े पीले दाग भी हट जाते हैं. सेहत के लिए भी ये केमिकल-फ्री टॉयलेट क्लीन करने का तरीका बेस्ट और सेहत के लिए लाभदायक है.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
.