रात भर कमोड सीट पर रख दें ये सफेद चीज, सुबह मिलेगा फ्रेश टॉयलेट, दूर होगी बदबू और बैक्टीरिया का सफाया

Last Updated:

How to clean toilet with garlic juice: लहसुन में मौजूद एलिसिन यौगिक बैक्टीरिया और फंगस को मारने में सक्षम है. टॉयलेट सीट पर कुचला हुआ लहसुन रातभर रखें या लहसुन का रस स्प्रे करें. यह तरीका केमिकल-फ्री और स्वास्थ…और पढ़ें

लहसुन का रस स्प्रे करने से टॉयलेट साफ होता है.

हाइलाइट्स

  • लहसुन में एलिसिन बैक्टीरिया और फंगस को मारता है.
  • लहसुन की कली कुचलकर रातभर टॉयलेट सीट पर रखें.
  • लहसुन का रस स्प्रे करने से टॉयलेट साफ होता है.
How to clean toilet with garlic juice: घर में टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जिसका साफ-सुथरा होने बेहद जरूरी है. अगर ये गंदा, बदबूदार रहता है तो आप और आपका बच्चा बीमार पड़ सकता है. गंदे टॉयलेट और उसकी सीट पर हजारों कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं, जो आपको खुली आंखों से नहीं नजर आते हैं. ये आपका शौचालय कई तरह के स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, इसलिए घर के टॉयलेट को साफ़-सुथरा रखना बहुत ज़रूरी है. बाथरूम में अगर टॉयलेट सीट ठीक से साफ़ न की जाए, तो संक्रमण और अन्य असुविधाएं होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. आप अक्सर अपने टॉयलेट को साफ करने के लिए मार्केट में बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अगर आप सस्ते में अपने टॉयलेट को चमकाना चाहते हैं, बदबू दूर करना चाहते हैं तो इसे लहसुन से साफ करें. जी हां, आपने सही पढ़ा. लहसुन से कैसे चमकेगा टॉयलेट फटाफट जान लीजिए यहां.

लहसुन दूर कर देगा बदबू
लहसुन में ‘एलिसिन’ नामक एक यौगिक होता है, जो लहसुन को उसकी विशिष्ट गंध प्रदान करता है. यह एलिसिन यौगिक बैक्टीरिया और फंगस को मारने की क्षमता रखता है. इसके बैक्टीरिया‑रोधी और कवक‑रोधी गुणों के कारण यह आपके बाथरूम या शौचालय को साफ़ रखने में कारगर साबित हो सकता है. शौचालय को साफ करने के लिए इन दो तरीकों से करें लहसुन का इस्तेमाल.

टॉयलेट साफ करने के लिए ऐसे करें लहसुन का इस्तेमाल

1. एक लहसुन की कली को कुचलकर रात भर टॉयलेट सीट पर रखें दें. रात में इस काम को करें ताकि इसका उपयोग कम होने से लहसुन का असर बेहतर तरीके से होगा. सुबह उठते ही सीट को अच्छी तरह से धो दें. ऐसा करने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और सीट स्वच्छ रहती है.

2. एक बर्तन में एक कप पानी उबालें. अब गैस बंद कर दें. इस पानी को ठंडा होने दें. अब इसमें कटी हुई 2-4 लहसुन की कलियां डालें. अब इस लिक्विड को टॉयलेट सीट पर स्प्रे करें. आप चाहें तो पानी में लहसुन का रस भी मिक्स कर सकते हैं. लहसुन का रस जीवाणुनाशक होता है.

लहसुन से टॉयलेट साफ करने का ये तरीका ट्राई करके देखिए. सप्ताह में दो बार प्रयोग करें. ऐसा करने से न केवल बैक्टीरिया पूरी तरह खत्म हो जाते हैं, बल्कि सीट पर पड़े पीले दाग भी हट जाते हैं. सेहत के लिए भी ये केमिकल-फ्री टॉयलेट क्लीन करने का तरीका बेस्ट और सेहत के लिए लाभदायक है.

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

homelifestyle

रात भर कमोड सीट पर रख दें ये सफेद चीज, दूर होगी बदबू और बैक्टीरिया का सफाया

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *