अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक में डालें ये चीजें, मिलेगा विशेष फल

सावन महीने का अंतिम सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को है. सावन में सबसे खास दिन ‘सोमवार’ होता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं और जलाभिषेक करते हैं. शिवलिंग पर श्रद्धापूर्वक जल चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं.

अंतिम सावन सोमवार पर जल चढ़ाने के लिए बह्म मुहूर्त- सुबह 04:20 से 05:02 तक, अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:54 तक, विजय मुहूर्त- दोपहर 02;42 से 03:36 तक और अमृत काल मुहूर्त- शाम 05:47 से 07:34 तक रहेगा.

अंतिम सावन सोमवार पर जल चढ़ाने के लिए बह्म मुहूर्त- सुबह 04:20 से 05:02 तक, अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:54 तक, विजय मुहूर्त- दोपहर 02;42 से 03:36 तक और अमृत काल मुहूर्त- शाम 05:47 से 07:34 तक रहेगा.

सावन सोमवार जैसे विशेष दिन में यदि आप जल में कुछ दिव्य चीजें मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करेंगे तो इससे भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जानें सावन के अंतिम सोवमार पर जल में कौन सी चीजें मिलाकर करें शिवलिंग का अभिषेक.

सावन सोमवार जैसे विशेष दिन में यदि आप जल में कुछ दिव्य चीजें मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करेंगे तो इससे भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जानें सावन के अंतिम सोवमार पर जल में कौन सी चीजें मिलाकर करें शिवलिंग का अभिषेक.

गंगाजल- सावन माह में गंगाजल से शिवलिंग अभिषेक का विशेष महत्व होता है. सावन में कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल भरकर शिवलिंग अभिषेक करते हैं. सावन के अंतिम सोमवार पर आप जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग अभिषेक करें. इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है.

गंगाजल- सावन माह में गंगाजल से शिवलिंग अभिषेक का विशेष महत्व होता है. सावन में कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल भरकर शिवलिंग अभिषेक करते हैं. सावन के अंतिम सोमवार पर आप जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग अभिषेक करें. इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है.

दूध- ज्योतिष में दूध का संबंध चंद्र ग्रह से बताया जाता है. साथ ही यह शांति और पवित्रता का प्रतीक है. मान्यता है कि जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से शरीर और मन शुद्ध होता है.

दूध- ज्योतिष में दूध का संबंध चंद्र ग्रह से बताया जाता है. साथ ही यह शांति और पवित्रता का प्रतीक है. मान्यता है कि जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से शरीर और मन शुद्ध होता है.

दही- दूध के अलावा आप शिवलिंग पर दही भी चढ़ा सकते हैं. शिवलिंग पर दही से अभिषेक करना शुभ होता है. इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है और शिव प्रसन्न होते हैं.

दही- दूध के अलावा आप शिवलिंग पर दही भी चढ़ा सकते हैं. शिवलिंग पर दही से अभिषेक करना शुभ होता है. इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है और शिव प्रसन्न होते हैं.

चंदन- सावन सोमवार के दिन जल में थोड़ा चंदन मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत लाभकारी होता है. चंदन ठंडक और सुंगध का स्रोत है. इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.

चंदन- सावन सोमवार के दिन जल में थोड़ा चंदन मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत लाभकारी होता है. चंदन ठंडक और सुंगध का स्रोत है. इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.

Published at : 03 Aug 2025 07:16 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *